अजमेर से रेल मार्ग सेवाएं विस्तृत जानकारी तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावितरेलसेवाएं रद्द रहेगी।


तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं रद्द रहेगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल पर शाहडोल-रूपोंद-न्यू कटनी जं. रेलखण्डों के मध्य स्थित चंदिया रोड स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:-
- गाडी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 25.11.23 व 02.12.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.11.23 व 03.12.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.11.23 व 03.12.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.11.23 व 04.12.23 को रद्द रहेगी।
[11/20, 4:11 PM] Pro Ashok Rail अशोक रेल: नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट- अकबरपुर-जफराबाद रेलखण्डों के मध्य स्थित सालारपुर स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 15716, अजमेर-किषनगंज रेलसेवा दिनांक 23.11.23, 27.11.23, 28.11.23 व 30.11.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर होकर संचालित होगी।
नोटः- पूर्व में यह रेलसेवा दिनांक 20.11.23, 21.11.23 को भी मार्ग परिवर्तित की गई थी, परन्तु अब यह रेलसेवा दिनांक 20.11.23, 21.11.23 को अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित होगी।
[11/20, 5:20 PM] Pro Ashok Rail अशोक रेल: यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल पर पलवल-मथुरा रेलखण्ड के मध्य स्थित मथुरा जं. पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द
- गाडी संख्या 19401, अहमदाबाद-लखनऊ रेलसेवा दिनांक 22.01.24 व 29.0.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19402, लखनऊ-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 23.01.24 व 30.01.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर रेलसेवा दिनांक 20.01.24, 25.01.24, 27.01.24, 01.02.24 व 03.02.24 तक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19410, गोरखपुर-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 22.01.24, 27.01.24, 29.01.24, 03.02.24 व 05.02.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा दिनांक 22.01.24 व 29.01.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.24 व 01.02.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19669, उदयपुर-पाटलीपुत्र रेलसेवा दिनांक 24.01.24 व 31.01.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19670, पाटलीपुत्र-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.24 व 02.02.24 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.01.24 से 04.02.24 तक सियालदाह से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूण्डला-आगराफोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड -भांडई-आगराकैंट होकर संचालित होगी व आगराकैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 11.01.24 से 05.02.24 तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग आगराफोर्ट-टूण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-भांडई-उदी मोड-इटावा होकर संचालित होगी व आगराकैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 11.01.24, 18.01.24, 25.01.24 व 01.02.24 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूण्डला-आगराफोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड-भांडई-आगराकैंट होकर संचालित होगी व आगराकैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 15270, साबरमती-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 13.01.24, 20.01.24, 27.01.24, 03.02.24 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग आगराफोर्ट-टूण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-भांडई-उदी मोड-इटावा होकर संचालित होगी व आगराकैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
[11/20, 7:40 PM] Pro Ashok Rail अशोक रेल: तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भोपाल मण्डल पर बीना-बरखेड़ा रेलखण्डों के मध्य स्थित बुदनी, मिडघाट, चोका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।
अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:-
- गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 07.12.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 08.12.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.11.23, 29.11.23, 04.12.23 व 06.12.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.11.23, 01.12.23, 06.12.23 व 08.12.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.12.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.12.23 को रद्द रहेगी।