ऐ डी ए ने पत्रकारों को जमीन आवंटन के लिए फार्म भरने के लिए आवेदन मांगे।

Social Share
एडीए ने पत्राकारों को भूखण्ड के लिए मांगे आवेदन
अजमेर, 22 सितम्बर। अजमेर विकास प्राधिकरण की कोटड़ा आवासीय योजना में पात्रता रखने वाले पत्रकारों को रियायती दर पर विशेष योजना के तहत लॉटरी ड्रॉ द्वारा भूखण्ड आवंटन के लिए पात्र आवेदकाें से आवेदन पत्र आंमत्रित किए गए है। अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री महावीर सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र 27 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक कार्यदिवस को कार्यालय समय में प्राधिकरण कार्यालय में एकल खिडकी पर स्वीकार किए जाएेंगे। आवेदन पत्र 27 सितम्बर से प्राधिकरण की भण्डार शाखा से 500 रूपये शुल्क देकर प्राप्त किए जा सकते है। पत्रकारो के पूर्व के आवेदन जो आवंटन बाबत लम्बित है। उन्हे भी इस विज्ञप्ति के तहत नवीन आवेदन करना होगा। आवेदन के बारे में अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की योजना शाखा में सम्पर्क कर सकते है।