डिस्काम मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक।

Social Share

सभी श्रेणियों के लंबित कनेक्शन त्वरित जारी कर उपभोक्ताओं को लाभान्वित करे अधिकारी- निर्वाण

छीजत घटाने, राजस्व बढ़ाने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के भी दिए निर्देश

अजमेर विद्युत वितरण निगम

अजमेर, 20 सितंबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री एन. एस. निर्वाण ने डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के अनुरूप लंबित कृषि कनेक्शन तुरंत जारी करे। कृषि कनेक्शन देने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे रबी की फसल की बुवाई का समय नजदीक है इसलिए जल्द से जल्द कृषि कनेक्शन जारी कर किसानों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करे।

         अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री एन. एस. निर्वाण ने मंगलवार को डिस्कॉम के क्षेत्राधीन 11 जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी श्रेणी के लम्बित कनेक्शन त्वरित गति से जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व अधिक से अधिक लोगो के घर रोशन करने के लिए लंबित घरेलू कनेक्शन भी त्वरित गति जारी करे।

पारदर्शिता के साथ कनेक्शन जारी करे, डिस्कॉम अध्यक्ष द्वारा गठित कमेटी करेगी जांच

        श्री निर्वाण ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपके अधीन क्षेत्रें में जो भी कृषि कनेक्शन दिए गए लक्ष्यों के आधार पर जारी किए जाते है, उनकी जांच डिस्कॉम अध्यक्ष द्वारा गठित कमेटी द्वारा फील्ड में जाकर भौतिक रूप से कृषि कनेक्शनों का निरीक्षण कर की जाएगी। इसलिए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

जले हुए ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदले

          प्रबंध निदेशक श्री निर्वाण ने बैठक में निर्देश दिए कि सिंगल व थ्री फेस के जो भी ट्रांसफार्मर जल जाते है उन्हें बिना किसी विलंब के बदलना सुनिश्चित करे। अधिक विलंब होने से उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा होती है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इसके लिए योजनाबद्व तरीके से जले हुए ट्रांसफार्मरों को समयबद्व बदलना सुनिश्चित करे। अगर कोई अधिकारी विलंब करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध निगम नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

         श्री निर्वाण ने सभी अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्राधीन सभी सहायक अभियन्ताओं को उनके उपखंड के स्टोर में यदि कोई भी जला हुआ ट्रांसफार्मर पड़ा है तो उसे तुरंत स्टोर में जमा करवाने के निर्देश देवे। जांच के दौरान यदि स्टोर में जला हुआ ट्रांसफार्मर पाया जाता है तो उनके विरुद्ध निगम नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

        श्री निर्वाण ने अधिकारियों से बैठक में आदर्श जीएसएस अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की भी वृत्तवार समीक्षा की। साथ ही 4 हजार से अधिक आबादी वाले गाँवों कस्बो में मीटर अगर बंद एवं खराब है तो उसे यथाशीघ्र बदलना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्नेस्टी स्कीम तथा मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना का भी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे। जिससे उपभोक्ता व आमजन अधिक से अधिक इस योजना का लाभ ले सकें।

        उन्होंने बिलिंग स्टेटस, एटी एण्ड सी लोसेज, पीएचईडी कनेक्शन,सरकारी विभागों पर बकाया,हाई रिस्क पाइंट, मीटर टेस्टिंग, मिनी लैब के इंस्टॉलेशन का स्टेटस, बंद एवं खराब मीटर, पोल पर लगे केबल की किराया वसूली, सर्तकता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर अपडेशन सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

        बैठक के दौरान निदेशक वित्त श्री एम.के.गोयल, निदेशक तकनीकी श्री ए. के.जागेटिया, सचिव प्रशासन श्री एन एल राठी, कंपनी सचिव सुश्री नेहा शर्मा,  मुख्य अभियंता श्री एम.एल.मीणा, श्री एम.सी.बाल्दी, श्री एम.एस. झाला, श्री अशोक कुमार, टीए टू एमडी श्री राजीव वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *