सम पार फाटक 3,4 डी ए वी।

Social Share

        दिनांक 2.09.2022

डी ए वी शताब्दी स्कूल के सामने  स्थित समपार फाटक संख्या तीन, 03 व 04 सितंबर को आंशिक रूप से बंद रहेगा 

डी ए वी शताब्दी स्कूल के सामने की तरफ  आदर्शनगर और हटूंडी स्टेशनों के बीच आदर्शनगर यार्ड में स्थित समपार सख्या 03 पर ओवरहोलिंग के पश्चात मशीन द्वारा पेकिंग का कार्य किया जाना है इसलिए कल दिनांक 03.09.2022 को प्रात: 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एवं दिनांक 03.09.2022 रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 04.09.2022 को सुबह 5:00 बजे तक बन्द रहेगा । अतः इस समपार फाटक से गुजरने वाले वाहन व आम जन इस अवधि के दौरान आने – जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में  सुभाषनगर समपार संख्या 01 या अन्य मार्गों का उपयोग कर सकेंगे । 

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *