एनीमिया मुक्त राजस्थान।

Social Share

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स समिति की बैठक 6 जुलाई को

संभागीय आयुक्त एवं कलक्टर ने किया सेवा केंद्रो का अवलोकन

अजमेर, 05 जुलाई। एनीमिया मुक्त राजस्थान के अन्तर्गत मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा एवं जिला कलक्टर अंश दीप द्वारा सेवा केन्द्रों का अवलोकन किया गया।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा ने बताया कि संभागीय आयुक्त श्री बी. एल. मेहरा एवं जिला कलक्टर अंश दीप ने सेवा केन्द्रों का अवलोकन किया। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अन्तर्गत एनीमिया मुक्त राजस्थान की थीम पर आंगनवाड़ी केंद्रों, राजकीय विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर गतिविधियां आयोजित की जाती है।

उन्होंने बताया कि सम्भागीय आयुक्तश्री बी. एल. मेहरा एवं जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा शक्ति दिवस पर तीनों प्रकार के सेवा केन्द्रों का अवलोकन किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र परबतपुरा पर सभी रजिस्टर्ड बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताएं उपस्थित थी। यहां 5 वर्ष से छोटे बच्चों को आयरन फोलिक एसिड का सिरप पिलाकर शक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम व शक्ति दिवस की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया किइसके पश्चात नारेली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापकएवं नोडल अध्यापक को आयरन फोलिक एसिड अनुपूरक कार्यक्रम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी विद्यालयों को शक्ति दिवस से पूर्व माइक्रो प्लान बनाकर कार्य कराने के लिए भी कहा गया। इसी प्रकार उप स्वास्थ केन्द्र घूघरा का भी निरीक्षण किया गया। यहां शक्ति दिवस के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में रिपोर्ट लेकर प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स समिति की बैठक जुलाई को

अजमेर, 05 जुलाई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला कलक्टर श्री अंश दीप की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक बुधवार 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जााएगी। इसके साथ ही चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलो अभियान और आईएम शक्ति उड़ान योजना पर भी चर्चा की जाएगी। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशकने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *