शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

Social Share

4 फर्मों से लिए नमूने, होगी जांच

अजमेर, 19 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत मंगलवार को 4 फर्मों पर जांच की गई।

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत मंगलवार को अजमेर शहर में गर्मी के मौसम के मद्देनजर शरबत निर्माताओ, आइसक्रीम डीलर्स के यहां निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्यवाही की गई। जय सदाशिव नवाब का बेडा तथा भारत उद्योग पहाडगंज से शरबत के दो नमूने, न्यू प्रकाश एन्टरप्राइजेज शास्त्रीनगर से आइसक्रीम का एक नमूना एवं काका स्वीट्स एण्ड नमकीन डीग्गी बाजार से नमकीन का एक नमूना लिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार चोटवानी, श्री प्रेम चन्द शर्मा, श्री महेश कुमार शर्मा, श्री राजकुमार इन्दौरिया तथा घनश्याम सिंह राठौड मौजूद रहे। नमूनों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला अजमेर को भिजवाया जाएगा। समस्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *