श्री पुष्कर बहुदिवसीय पशु हाट-2021

Social Share

अश्व प्रतियोगिताएं आयोजित

अजमेर, 17 नवम्बर। पुष्कर बहुदिवसीय पशु हाट-2021 में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं में बुधवार को अश्व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पशुपालकों को12हजार 850 रूपए के पारितोषिक मिले।

     पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि पुष्कर बहुदिवसीय पशु हाट-2021 के अंतर्गत विभाग द्वारा विभिन्न पशु प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। बुधवार 17 नवम्बर को अश्व वंश पशु प्रतियोगिता की 3श्रेणियों में प्रतियोगिताएं हुई। इनमें 12 हजार 850रूपए के पारितोषिक पशुपालकों को मिले। इनकी विभिन्न श्रेणियों में प्रथम को 2100, द्वितीय को 1100,तृतीय को 500 एवं प्रोत्साहक को 250 रूपए के पुरूस्कार मिले।

     उन्होंने बताया कि अश्व बछेरी मादा अदन्त वर्ग में रतोवाल लुधियाना पंजाब के जशपाल सिंह का पशु प्रथम, 44 जीजी श्रीकरणपुर गंगानगर के विक्रम सिंह का पशु द्वितीय तथा पुष्कर के भीमराज गुर्जर का पशु तृतीय स्थान पर रहा। इस वर्ग में प्रोत्साहकों में मोहलपुर रेवाडी हरियाणा के लेह मातादीन यादव एवं गोण्डल राजकोट गुजरात के मनवीर आहिर के अश्व थे। इसी प्रकार अश्व बछेरी दो दांत वर्ग में रणसी गांव बिलाडा जोधपुर के सवाई सिंह का पशु प्रथम,गुढा उदयपुरवाटी झुंझुंनू के शिवम गुढा का पशु द्वितीय तथा पादुखुर्द मेडता सिटी नागौर के रामरतन का पशु तृतीय स्थान पर रहा। इस वर्ग में प्रोत्साहकों में मालोठिया जयपुर के विकास सिंह एवं गांधीनगर गुजरात के पिनाक लबाना के अश्व थे।

     उन्होंने बताया कि अश्व मादा वर्ग में रोहिणा जायल नागौर के नारायण सिंह का पशु प्रथम, ऊँटडा अजमेर के जितेन्द्र सिंह राठौड का पशु द्वितीय तथा कांकरोली राजसमंद के गणेश गुर्जर का पशु तृतीय स्थान पर रहा। इस वर्ग में प्रोत्साहकों में गुढा उदयपुरवाटी झुंझुंनू के शिवम गुढा, मोगा पंजाब के नूरइन्द्र सिंह गिल एवं मोकलावास जोधपुर के रजनीश मिश्रा के अश्व थे।

जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

     अजमेर, 17 नवम्बर। जल संसाधन विभाग के शासन सचिव एवं जल जीवन मिशन के निदेशक डॉ. पृथ्वीराज द्वारा अजमेर संभाग में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ली गई।

     जल संसाधन विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने मिशन के कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के बारे में चर्चा की। जल संबंध, विलेज एक्शन प्लान एवं अन्य कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जल जीवन मिशन के कार्यों को मार्च 2024 से पूर्व पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्य तुरन्त प्रभाव से अंजाम दिए जाए। इस संबंध में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

     उन्होंने कहा कि सरकार की योजना प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त पेयजल घर पर उपलब्ध करवाने की है। इसे धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए स्वीकृत कार्यों का तुरन्त आरम्भ होना आवश्यक है। विलेज सपोर्ट एक्टिविटी करने के साथ ही विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन कराया जाए। मिशन के कार्यों में किसी प्रकार की बाधा आने पर तुरन्त उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बाधा दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

     इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अजमेर संभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *