महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर

Social Share

रोजगारपरक व्यवसायों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

अजमेर, 10 अगस्त। महिलाओं के लिए रोजगारपरक व्यवसायों में प्रवेश लेकर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

     राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माखुपुरा के प्राचार्य श्री नरेश शर्मा ने बताया कि महिलाओं के लिए रोजगारपरक व्यवसायों के कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। संस्थान  में एनसीवीटी योजनान्तर्गत इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, इन्टीरियर डेकोरेशन डिजाईन, कॉसमेटोलोजी (ब्यूटीशियन कोर्स), फैशन डिजाइन टेक्नोलोजी, स्विंईग टेक्नोलोजी (सिलाई कोर्स), कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट, इन्फोरमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेस आदि व्यवसायों में केवल महिलाओं के प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

     उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 14 अगस्त है। प्रवेश के लिए 14 वर्ष से अधिक आयु की कोई भी महिला अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकती है। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत सूचना एवं नवीनतम जानकारी के लिए लाईवलीहुड राजस्थान की वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। कोविड-19 महामारी के चलते प्रवेश के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए व्यक्तिगत सम्पर्क से बचा जाना चाहिए। प्रवेश सम्बन्धित मार्गदर्शन के लिए प्रवेश प्रभारी एवं अधीक्षक श्रीमती दिव्या कजवाड़कर के मोबाईल नम्बर 8426099942 से कार्यालय समय के दौरान सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *