Rajasthan प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर चुटकी ली। गुरुवार को दिल्ली जाते समय मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे किरोड़ी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “साढ़ू दो तरह के होते हैं, वे दूसरे वाले हैं।” डोटासरा की इस टिप्पणी को सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े।
पहले भी कसा है तंज
डोटासरा का किरोड़ी को “साढ़ू” कहकर चिढ़ाना नया नहीं है। वे पहले भी विधानसभा सत्र के दौरान किरोड़ी को अपना साढ़ू बता चुके हैं। हालांकि, हकीकत में दोनों का कोई साढ़ू-संबंध नहीं है, लेकिन डोटासरा बार-बार इस शब्द का मजाकिया इस्तेमाल करते रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि किरोड़ी लाल मीणा ने कभी भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
किरोड़ी के इस्तीफे की बातें और बदलता रुख
किरोड़ी लाल मीणा हाल ही में फिर से चर्चा में हैं। पिछले 9 महीनों से वे हर मंच से अपने इस्तीफे की बात कहते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने अचानक सुर बदलते हुए कहा कि वे अपने विभाग का काम संभालेंगे। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन्हें “ऊपर से निर्देश” मिले हैं कि वे अपने विभाग में काम करें और ऐसा काम करेंगे जो पहले कभी नहीं हुआ।
क्या है सियासी मायने?
डोटासरा के इस बयान को एक राजनीतिक चुटकी के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, किरोड़ी का सरकार में बने रहने का फैसला राजनीतिक रणनीति का संकेत देता है। अब देखना होगा कि इस बयानबाज़ी के बीच राजस्थान की राजनीति क्या नया मोड़ लेती है।