RAS से IAS में प्रमोशन के लिए हुई अहम बैठक, RPS से IPS में प्रमोशन के जरिये चयन को लेकर भी हुई बैठक, दिल्ली में UPSC में आज हुई अहम बैठकें, सीएस सुधांश पंत हुए बैठक में शामिल, RPS सत्यवीर सिंह, रतन सिंह, गोरधन छौंकरिया, पीयूष दीक्षित, केवलराम, महावीर सिंह, सतनाम सिंह और प्यारेलाल बनेंगे IPS, 1997 और 1998 बैच के RPS अधिकारी हैं यह सभी, वहीं RAS से IAS में प्रमोशन के लिए शाहीन अली खान, आकाश तोमर, गजेन्द्र सिंह राठौड़, अरुण कुमार हसीजा, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमलराम मीणा, हिम्मत सिंह बारहठ, डॉ. राकेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, डॉ. देवाराम सैनी के नाम हैं सूची में शामिल, 11 रिक्त पदों के लिए UPSC बोर्ड बैठक में नाम का हुआ अनुमोदन