Ramgarh Bypoll के प्रचार में गर्मी लाते हुए, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कड़ा कटाक्ष किया। जितेंद्र सिंह ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ चुनाव के समय ही जनता के सामने आते हैं और चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का युवा उम्मीदवार आर्यन जुबेर खान इस उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे, और जनता इस चुनाव के माध्यम से अपने दिवंगत नेता जुबेर खान को श्रद्धांजलि देगी।
भाजपा पर कटाक्ष, कांग्रेस की विचारधारा को बताया जनता की आवाज
रामगढ़ और गोविंदगढ़ में आयोजित एक चुनावी सभा में जितेंद्र सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि वह केवल लुभावनी बातों के जरिए जनता को भ्रमित करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति धर्म और जाति में विभाजन की है, जो अब नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन तेजी से गिर रहा है और इसका असर राजस्थान के उपचुनाव में साफ देखा जा सकता है।
आर्यन जुबेर खान को जन समर्थन और जुबेर खान की विरासत
जितेंद्र सिंह ने कहा कि आर्यन जुबेर खान को दिवंगत नेता जुबेर खान की जनसेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है और जनता आर्यन में उनके पिता की छवि देख रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि 13 नवंबर को होने वाले चुनाव में आर्यन को भारी मतों से विजयी बनाकर जुबेर खान की विरासत को आगे बढ़ाएं।
टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार को बताया ‘सर्कस सरकार’
इस मौके पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे। उन्होंने भाजपा सरकार को ‘सर्कस सरकार’ करार देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल हेलीकॉप्टर में सफर करते हैं और उन्हें जनता के दुख-दर्द की कोई चिंता नहीं है। जूली ने कहा कि राजस्थान में एक कमजोर और अस्थिर सरकार है जो प्रदेश के विकास को पीछे धकेल रही है। उन्होंने कहा कि पेंशन, बेरोजगारी भत्ता और छात्रवृत्ति जैसे बुनियादी मुद्दों को नजरअंदाज कर भाजपा जनता का उपहास कर रही है।
ईआरसीपी मुद्दे पर भाजपा को घेरा
टीकाराम जूली ने इस दौरान ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी केवल इस प्रोजेक्ट को लेकर ढोंग कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब इस प्रोजेक्ट का एमओयू (समझौता ज्ञापन) हुआ ही नहीं है, तो सरकार कैसे इसे जनता के सामने उपलब्ध नहीं कर रही है। यह सब सिर्फ वोटों के लिए किए जा रहे झूठे वादे हैं।
कांग्रेस नेताओं का विशाल जनसमर्थन
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए, जिनमें कांग्रेस के सचिव चिरंजीव राव, थानागाजी विधायक कांति मीणा, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, और युवा कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण यादव प्रमुख रहे। सभी ने एकजुटता दिखाते हुए रामगढ़ उपचुनाव में आर्यन जुबेर खान के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।
रामगढ़ का यह उपचुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच बड़ी टक्कर का प्रतीक बन गया है, जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी के लिए भारी समर्थन जुटा रही है। अब देखना है कि इस चुनावी जंग में जनता किसे विजयी बनाती है।