Rajasthan- जयपुर के सामोद थाना क्षेत्र के मोरीजा गांव में रविवार देर रात एक फार्म हाउस में एक युवती को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। घटना में आरोपी युवक ने इवेंट का बहाना बनाकर युवती को फार्म हाउस पर बुलाया और उसे एक कमरे में बंद करने की कोशिश की। युवती ने साहस का परिचय देते हुए फोन पर अपने भाई को पूरी घटना की जानकारी दी। भाई की सूचना पर जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम तुरंत हरकत में आई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने मोबाइल लोकेशन का सहारा लेकर मोरीजा गांव स्थित फार्म हाउस पर छापा मारा। पुलिस को फार्म हाउस का दरवाजा टूटा हुआ मिला और आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने युवती को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला और परिजनों को इसकी सूचना दी। प्रारंभिक पूछताछ के बाद युवती को सामोद थाना पुलिस के हवाले किया गया।
इवेंट के बहाने बुलाई गई युवती, कमरे में बंद कर किया गलत काम का प्रयास
युवती इवेंट से संबंधित काम करती है, और आरोपी ने इसी बहाने उसे फार्म हाउस बुलाया था। फार्म हाउस में मौजूद केयरटेकर ने गलत मंशा से युवती पर हमला करने की कोशिश की। युवती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, लेकिन केयरटेकर ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद युवती ने बाथरूम में छिपकर खुद को सुरक्षित किया, लेकिन केयरटेकर ने बाथरूम का दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास किया।
आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने गठित की टीमें
सामोद थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि घटना को लेकर युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपी की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी हुई हैं।
इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवती को सुरक्षित बचा लिया गया, और अब आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।