स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति की बैठके 3 से 7 मार्च तक
अजमेर, एक मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के माध्यम से वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग, सफाई कर्मचारी वित्त निगम के तहत प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों के चयन पर विचार के लिए जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति की विभिन्न बैठकें 3 मार्च से 7 मार्च तक अतिरिक्त कलक्टर (द्वितीय) कार्यालय में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के संयुक्त निदेशक श्री जय प्रकाश ने बताया कि प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों के चयन पर विचार के लिए जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति की विभिन्न बैठकें आयोजित की जाएगी। सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए 3 मार्च को, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग वर्ग के लिए 4 मार्च को, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 5 मार्च को तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 व 7 मार्च को बैठकों का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिन आवेदनकर्ताओं ने ऋण के लिए ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत किए है उन्हें प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किए गए आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्वयं का शपथ पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, पेन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोप्रति, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं योजना अनुसार अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूलप्रतियों के साथ जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना है। आवेदनकर्ता के उपस्थित नहीं होने पर ऋण आवेदन पत्र पर विचार नही किया जाएगा।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें।