Karauli News- करौली के मेला गेट के पास बच्चों की खेल के दौरान हुई छोटी-सी कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया। यह मामूली बात धीरे-धीरे बढ़ते हुए हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई, जिसमें दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए और इस हिंसा में 6 लोग घायल हो गए।
क्या है मामला?
घटना जिले के मेला गेट के पास की है, जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बच्चों की इस मामूली बहस को वहां मौजूद बड़ों ने गंभीरता से ले लिया और देखते ही देखते यह झगड़ा बढ़ गया। तनावपूर्ण स्थिति में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घायलों की स्थिति और पुलिस की कार्रवाई
झगड़े में घायल हुए लोगों को कोतवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों में शेर सिंह (पुत्र लख सिंह), जय सिंह (पुत्र उग्र सिंह), पप्पू सिंह (पुत्र खेम सिंह), समय सिंह (पुत्र उग्र सिंह), वसीम (पुत्र सलीम) और नदीम (पुत्र सलीम) शामिल हैं। सभी घायलों का करौली जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि इस हिंसक झगड़े का कारण बच्चों की मामूली कहासुनी थी, जो बाद में बड़ों के बीच हिंसा का रूप ले बैठी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस झगड़े के पीछे की वजह की गहराई से जांच की जा रही है।