राजस्थान बिजली विनियामक आयोग का टैरिफ आदेश, आयोग अध्यक्ष बीएन शर्मा ने अपने कार्यकाल के ठीक पहले फाइनल किया टैरिफ, नए टैरिफ में फिक्स चार्ज बढ़ाया, बिजली बिल 20 से 55 रुपए तक बढ़ेगा, सभी श्रेणियों के उद्योगों पर आएगा सर्वाधिक भार, BPL और लघु घरेलू श्रेणी में बिजली दर बढ़ाकर 4.75 रुपए यूनिट की ऐसे में आम उपभोक्ताओं के साथ सरकार पर भी बढ़ेगा भार, नए टैरिफ आदेश से डिस्कॉम को हर साल मिलेंगे 1600 करोड़ रुपए ज्यादा