कल तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो नवंबर में मिलेगा योजना का लाभ, पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों को तीन माह का करना पड़ेगा इंतजार, वंचित परिवार SSO ID या ई-मित्र के माध्यम से करवा सकते पंजीकरण, सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान आरोग्य योजना से जोड़ना चाहती, ताकि उन्हें इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मिले निजात, पंजीयन करवाने के बाद उन्हें व परिवारजनों को मिल सकेगा 25 लाख रु. तक का निशुल्क इलाज, साथ ही 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा, योजना में कुछ विशेष श्रेणियों के परिवारों का बीमा प्रीमियम सरकार वहन कर रही, ऐसे सभी परिवारों का पंजीकरण स्वतः ही हो रहा, अन्य सभी परिवार मात्र 850 रुपए का प्रीमियम जमा करवा ले सकते योजना का लाभ