IAS टीना डाबी का सिंघम अंदाज :बाड़मेर में सख्त कार्रवाई राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर आईएएस टीना डाबी इन दिनों अपने सख्त और एक्शन से भरे अंदाज के कारण सुर्खियों में हैं। बाड़मेर को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए टीना डाबी ने ‘नवो बाड़मेर’ अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत वह सड़क पर उतरकर कार्रवाई कर रही हैं। टीना का यह दृढ़संकल्पित और निष्पक्ष रुख लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
1. दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी
टीना डाबी ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्वयं मैदान में उतरकर निरीक्षण किया। एक वायरल वीडियो में टीना माइक लेकर जनता से स्वच्छता बनाए रखने की अपील करती नजर आईं। जब कुछ लोग सड़क पर रुकने लगे तो उन्होंने कड़क अंदाज में कहा, “अगर रुकोगे, तो सफाई कराऊंगी।” उन्होंने एक दुकानदार को डस्टबिन न होने पर दुकान बंद करने की चेतावनी दी और कहा, “सुधर जाओ, नहीं तो दुकान बंद करा दूंगी।”
2. चौखट पर बैठकर दुकानदार से करवाई सफाई
टीना डाबी का शहर की साफ-सफाई पर कितना ध्यान है, यह उस वक़्त साफ दिखा जब वह खुद एक दुकान के बाहर चौखट पर बैठकर दुकानदार से सफाई करवाने लगीं। इस दौरान उन्होंने व्यापारी का चालान भी कटवाया और कहा, “मुझे चालान काटते हुए बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन आप पढ़े-लिखे हैं, आपको गंदगी नहीं करनी चाहिए।”
3. स्पा सेंटर पर छापा और गेट तोड़ने की कार्रवाई
सफाई अभियान के दौरान टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर भी छापा मारा। जब स्पा संचालक ने गेट बंद कर दिया और काफी देर तक गेट नहीं खोला, तो टीना डाबी ने अधिकारियों को गेट तोड़ने का आदेश दे दिया। गेट तोड़ने के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर से पांच लड़कियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। टीना डाबी ने इस सेंटर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की आशंका भी जताई।
टीना डाबी की ये तीन बड़ी कार्रवाईयां यह दिखाती हैं कि वह बाड़मेर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं, और उनका यह सख्त रुख उन्हें लोगों के बीच ‘सिंघम’ की छवि दिला रहा है।