भारत का एक कर दाता जिसके धन से कार्य करवाए जाते हैं । इसलिए सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आम जनता को खर्चे को जानने और देखने का अधिकार प्राप्त होने से आप सभी सक्षम न्यायपालिका,कार्यपालिका,विधायिका के सक्षम अधिकारी एवं माननीय महोदय के समक्ष इस ई मेल के माध्यम से मेरे द्वारा राजस्थान सूचना आयोग के समक्ष भेजे जा रहें ,पुनरावलोकन में दिए गए तथ्यों पर स्व संज्ञान लेने का कष्ट करे ।वर्तमान हालात में हमें राज्य के हितों में न्याय पाने के लिए समय और पैसा बर्बाद करने के बावजूद यदि इस प्रकार से न्याय मिलेगा । तो हम राज्य में चल रहे ,कार्यपालिका के भ्रष्टाचार कैसे उजागर कर पाएंगे ।आप सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि सभी संलग्न दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए विधियानुसार उचित निर्णय लेते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए ।इस प्रकार से अधिकारी यदि आम जनता के टैक्स का पैसा कागजों में ही लूटते रहेंगे तो आम जनता के काम होना असम्भव है ।नगर निगम अजमेर के तत्कालीन एवं वर्तमान में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता नाहर सिंह एव योगेंद्र शेखावत जी दोनो को बर्खास्त कर जांच की जाए जिसकी जांच रिपोर्ट आप समक्ष अधिकारी नियत दिनों के आदेश पारित कर दूध का दूध और पानी का पानी करने का कष्ट करें। अग्रिम कार्यवाही की सभी जानकारी मुझे मेरे ई मेल पर दिलाई जाने के आदेश पारित करने का कष्ट करें ।धन्यवाद देवेंद्र सक्सेनाRti रिपोर्टर , पब्लिक साथी,समाचार पत्र,अजमेर ।अजमेर (राज.)7014668448
———- Forwarded message ———
From: DEVENDRA SAXENA <rtidevendrasaxena@gmail.com>
Date: Wed, 27 Jul 2022, 13:40
Subject: : राजस्थान राज्य सूचना आयोग, के पत्र क्रमांक रासूआ/निर्णय/CIC/AJMR/A/2020/107124 दिनांक – 26/04/2022 और सूचना आयुक्त द्वारा पारित अंतिम आदेश/निर्देश का फ़ाइल संख्या CIC/AJMR/A/2020/107124 के तहत दिए गए अपील संख्या CIC/AJMR/A/2020/107120 एवं CIC/AJMR/A/2020/107124 निर्णय से संतुष्ट नहीं होने के कारण पुनर्विलोकन करने के संबंध में ।
To: <ric.rajasthan@yahoo.com>, <cs-rajasthan@nic.in>
Cc: <diradmin@nic.in>, <ajmermc@gmail.com>
भारत के करदाता “सह” आरटीआई कार्यकर्ता
प्रेषित –
राज्य मुख्य सूचना आयुक्त/सचिव/सक्षम पदाधिकारी,
राजस्थान राज्य सूचना आयोग, झालाना लिंक रोड,
ओटीएस चौराहा, जेएलएन मार्ग, जयपुर – 302017 राजस्थान
महोदय , इस ई मेल के माध्यम से आपके समक्ष उपरोक्त विषयानुसार पुरावलोकन हेतु आवेदन संलगन कर भेजा ग रहा है । क्रप्या कर पुनरावलोकन कर निरनी प्रदान करने का कष्ट का कष्ट क्ररें !
सत्य ही शिव है
देवेन्द्र सक्सेना
अजमेर । राजस्थान
मो॰ न 7014668448