Chhindwara News- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती पर छिंदवाड़ा स्थित श्री बादल भोई जनजाति संग्रहालय का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर “जनजाति गौरव दिवस” मनाते हुए दशहरा मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सांसद बंटी विवेक साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। संग्रहालय को 40.69 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित है।
संग्रहालय की विशेषताएं
संग्रहालय में जनजातीय नायकों के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को दर्शाने वाली गैलरीज़ बनाई गई हैं:
- गैलरी 1 (रानी दुर्गावती) – इस गैलरी में रानी दुर्गावती के साहस और उनके समाज को ब्रिटिश शासन से बचाने के संघर्ष को प्रदर्शित किया गया है।
- गैलरी 2 (गोंड राजाओं का संघर्ष) – इसमें गोंड राजाओं द्वारा ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों को दिखाया गया है।
- गैलरी 3 (जंगल सत्याग्रह) – 1927 में इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के खिलाफ जनजातीय समाज के संघर्ष को ‘जंगल सत्याग्रह’ के रूप में दर्शाया गया है।
- गैलरी 4 (भील-भिलाला जनजाति का संघर्ष) – भील और भिलाला जनजातियों के वीर सेनानियों द्वारा ब्रिटिश शासन के खिलाफ किए गए गोरिल्ला युद्ध को सम्मानित किया गया है।
- गैलरी 5 और 6 (कला एवं प्रदर्शनी) – यहां आदिवासी कला और इतिहास को जीवंत बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।
इस संग्रहालय का उद्देश्य आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को अगली पीढ़ी तक पहुँचाना है।