भरतपुर में बुधवार शाम से जारी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खेतों में जलभराव के कारण फसलें सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों ने फसल खराबे का मुआवजा और शीघ्र गिरदावरी की मांग की है, वहीं शहरी लोग सरकारी मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
भरतपुर तेज हवा के साथ बुधवार शाम शुरू हुआ बारिश का दौर अभी तक लगातार जारी है। लिहाजा बारिश अब लोगों को परेशानी सबब साबित होने लगी है। बारिश से लगातार जलस्तर बढ़ने से जिले के अधिकांश क्षेत्रों में फिर से बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं।
जिलेभर में चल रही भारी बारिश के चलते जबरदस्त फसल खराबें को लेकर अब किसानों सहित आम लोगों की हालत खराब है। हालात ये हैं कि खेतों में जलभराव से फसलों से अब दुर्गंध और सड़ांध आने लगी है। वहीं, शहरी इलाकों में निचले इलाकों में बसी कॉलोनियां टापू की तरह नजर आने लगी हैं।
जिले के सभी इलाकों में गत दिवस से तेज हवा के साथ हुई बारिश से खरीफ फसलों में हुए जबरदस्त नुकसान से किसानों के चेहरे पूरी तरह से मुरझा गए हैं। फसल खराबे के चलते मुआवजे की मांग अब किसानों के बीच उठने लगी है। किसानों की सरकार से मांग भी शुरू हो गई है कि शीघ्र गिरदावरी कर फसल खराबे का जायजा लेकर मुआवजा दिलाया जाए तो वहीं शहरी इलाकों में लोग अपने आधे डूबे हुए मकानों में जान हथेली पर लेकर सरकारी मदद के लिए आतुर नजर आ रहे हैं।