Stay ahead with our news updates! Subscribe for breaking news, insightful articles delivered to your inbox.
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी पहुँचे राजगढ़ धाम प्रदेश की जनता के लिये अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना की श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर नवनिर्वाचित राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने पहुँच कर बाबा भैरव, माँ कालिका व सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ के दर्शन कर धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज से आशिर्वाद लिया और प्रदेश की जनता के लिये अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना करी। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का धाम की ओर से शाफा, दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया तथा राज्यमंत्री द्वारा भी चम्पालाल महाराज का शॉल ओढाकर व बुके…
श्री मीणा का किया गया सम्मानअजमेर, एक जनवरी। निवर्तमान सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा की सेवानिवृत्ति के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें श्री मीणा ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। सबसे बडी बात राजकीय सेवा में किए गए कार्य से आत्मसन्तोष मिलना है। राजकीय सेवा में जनता से सीधे सरोकार वाले विभागों में कार्य करने का अवसर मिला। यह सौभाग्य की बात है। प्रत्येक पदस्थापन पर नया सीखने को मिला। दलभावना के साथ कार्य करने से कार्य की गति तथा क्षमता में वृद्वि होती है। चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में सरलता से कार्य करना चाहिए। राजकीय सेवा…
पब्लिक साथी परिवार व प्रार्थना समाचार परिवार कि और से हार्दिक श्रद्धांजलि।
सेवानिवृत्ति पर सम्भागीय आयुक्त श्री मीणा को दी भावभीनी विदाई।अजमेर 31 दिसम्बर। सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा की सेवानिवृत्ति पर उनके कार्यालय में भावभीनी विदाई अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा दी गई। इसमें श्री मीणा कई बार भावुक हुए।भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में समारोह आयोजित हुआ। इसमें पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लता मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट, आईआरएस श्री कमलेश, आरएएस श्री गजेन्द्र सिंह एवं श्री हीरालाल मीणा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया। उन्होंने श्री मीणा के साथ कार्य करने…
श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति, हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) बालाजी उद्यान।अजमेर। 31 दिसंबर,2023 । श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन हेतु हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति को अयोध्या धाम से अभिमंत्रित अक्षत एवम सामग्री सतीश जी वर्मा, जुगल किशोर बंसल एवं राजीव गुप्ता ने मंदिर समिति संयोजक आलोक गौड़, हेमराज जैन, एस एन मोदी, जे पी जयसवाल, लक्ष्मण सिंह, नवल जिंदल,योगेश चौहान, सुशील दिदवानिया, छोटू जैन, राजेंद्र खंडेलवाल,श्रीमती मोदी, श्यामा खंडेलवाल सहित सदस्यों को घर घर संपर्क हेतु सौंपी।संयोजक गौड़ ने बताया की समिति द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन मंदिर में धूमधाम…
आज दिनाक 28/12/2023 को नई कार्यकाराणि (माहेश्वरी समाज संस्था) की प्रथम मीटिंग महेश वाटिका मे रखी गईइस मीटिंग मे समस्त नए पदा अधिकारी का परिचय करवा गया व कार्यकारणी सदस्य द्वारा 22january 2024 को राम मन्दिर स्थापना दिवस पर महेश वाटिका मन्दिर मै पूजा का आयोजन व शाम को भजन संध्या का parshtav रखा गयाइस पर अध्यश महोदय ने कहा की प्रस्ताव अच्छा है इस पर विचार किया जायेगा
उर्स मेला-202440 रूपए में मिलेगा फूड पैकेटअजमेर 29 दिसम्बर। उर्स मेला-2024 में भाग लेने वाले जायरीन को 40 रूपए में फूड पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। जिला रसद अधिकारी श्री राधेश्याम डेलू ने बताया कि विश्राम स्थली कायड अजमेर पर किराना समाग्री एवं फूड पैकेट निर्धारित दरों पर उपलब्ध करवाने के लिए श्री अमित शर्मा भूणा बाय, श्री रसीद, शिवा काॅन्टेक्टर किशनगढ़, श्री अनिल कुमार एवं श्री अकबर अली को निर्देशित किया गया है। इनके द्वारा किराना, आलू, प्याज, अण्डे, हरी सब्जी इत्यादि वस्तुएं, फूड पैकेट निर्धारित दर पर जायरीन को बिक्री की जाएगी। खाने के पैकेट के काउन्टर पर बैनर…
उर्स मेला-202410 रूपए घण्टे में जायरीन पका सकेंगे स्वयं खानाअजमेर 29 दिसम्बर। उर्स मेला-2024 के दौरान जायरीन 10 रूपए प्रति घण्टे की राशि प्रदान कर गैस पर स्वयं खाना पका सकेंगे।जिला रसद अधिकारी श्री राधेश्याम डेलू ने बताया कि 812वां उर्स मेला-2024 के अवसर पर शिरकत करने वाले जायरीन को खाना पकाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर 15 गैस एजेन्सियों को नियुक्त किया गया है। इन गैस एजेन्सियों द्वारा कायड़ विश्राम स्थली पर पांच-पांच चूल्हों की सैटअप के साथ संचालन के लिए एक-एक गैस मैकेनिक को गैस द्वारा निर्धारित यूनिफार्म में नियुक्त किया जाएगा। एचकेएम…
