Author: Arun Baheti

लोकसभा आम चुनाव 2024वोट घुमर से किया मतदान के लिए जागरूकअजमेर, 16 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मंगलवार को वोट घुमर का आयोजन पटेल स्टेडियम में किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में वोट घुमर कार्यक्रम का आयोजन पटेल स्टेडियम में किया गया। यहां अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की स्वीप टीम के द्वारा यह आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न रंग रंगीले परिधानों से सुसज्जित महिलाओं ने वोट डालबा चालांला और वोट दिरांवालां के घुमर गीतों पर भावपूर्ण सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस नृत्य से मतदान करने का सन्देश दिया गया। यह सभी…

Read More