Stay ahead with our news updates! Subscribe for breaking news, insightful articles delivered to your inbox.
अजमेर, 13 मई। जिले के बैंकर्स के टीकाकरण के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबन्धक जे.पी. मीना ने बताया कि जिला प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सहयोग से बैंकर्स का गुरूवार को टीकाकरण किया गया। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा परिसर में शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 44 वर्ष की आयु तक के बैंकर्स का टीकाकरण किया गया। इस कोविड टीकाकरण शिविर में 452 बैंकर्स का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों…
10 हजार घरों में हुआ सर्वे, 300 मरीजों को किया चिन्हित अजमेर, 13 मई। जिले में चलाए जा रहे घर-घर सर्वे अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को 10287 घरों का सर्वे कर 342 बुखार, जुकाम एवं खांसी के मरीजों का चिन्हीकरण किया गया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में घर-घर सर्वे अभियान का द्वितीय चरण में गुरूवार को 10287 घरों का सर्वे किया गया। सर्वे किए गए घरों में से 319 परिवारों के 342 मरीज पाए गए। उन्हें 287 मेडिकल किट उपलब्ध करवाए गए। अजमेर शहर में 2772 घरों के सर्वे में 56 घरों में 66 मरीज मिले। इनमें से 50 व्यक्तियों को मेडिकल किट दिए गए। उपखण्ड क्षेत्र पीसांगन में 4210 घरों का सर्वे गुरूवार को हुआ। यहां 210 व्यक्तियों को मेडिकल किट दिए गए।…
अजमेर, 13 मई। जिले में कोरोना महामारी से जनहानि रोकने के लिए इंसीडेंट कमाण्डर एवं उपखण्ड अधिकारी वाहन, ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कन्सट्रेटर अधिग्रहित कर सकेंगे। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मध्यनजर जन सुरक्षा व व्यापक जनहित के लिए समस्त इंसीडेंट कमाण्डर एवं उपखण्ड अधिकारी आवश्यकता पड़ने पर वाहन, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सटे्रटर आदि को अधिग्रहित कर सकेंगे। इसके संबंध में किराया व प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर किया जाएगा।
डे-केयर सेन्टर पर भी मिल रहा मरीजों को उपचार अजमेर, 13 मई। राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में वेंटीलेटर और बाइपेप के जरिए 80 मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां डे-केयर के जरिए 80 मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां डे केयर के जरिए भी मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि चिकित्सालय में बाईपेप व वेंटीलेटर पर 80 तथा ऑक्सीजन पर 570 मरीज भर्ती है। कोरोना के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए जेएलएन में 5 तथा सैटेलाईट चिकित्सालय में 5 नये ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर भी कोरोना के मरीजों के लिए लगाए गए। उन्होंने…
अजमेर, 12 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि गुरूवार को अजमेर शहर में 18 से 44 आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों लिए टीकाकरण केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। डॉ. सोनी ने बताया कि गुरूवार 13 मई को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए अजमेर शहर में 8 वैक्सीन साईट बनायी गई है। इनमें अरबन पीएचसी पहाडगंज, पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, कोटडा, वैशाली नगर, रामनगर, जे.पी. नगर मदार तथा जेएलएन हॉस्पीटल शामिल है। इन टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। इस आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् स्लॉट बुकिंग करवाने पर प्राप्त मैसेज में आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर ही…
अजमेर, 12 मई। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए अजमेर शहर में नियुक्त इंसीडेंट कमाडर्स ने बुधवार को एक मिनी कंटेन्टमेंट जोन बनाया। जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि समूह में मरीज पाए जाने पर क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में गली नम्बर 9 आंगनबाडी व शिव मंदिर के सामने पीर रोड़ शीशाखान को मिनी कंटेन्टमेंट जोन बनाया गया। क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए 6 व्यक्तियों पर 600 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार के दल ने 4 व्यक्तियों से 800 रूपये तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आलोक जैन के दल…
जिले में 15 सीएचसी पर बनाए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर अजमेर, 12 मई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं रोगियों को उनके घर के पास ही उपचार की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन ने अजमेर जिले में 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर स्थापित करने के निर्देश दिए है। यह कार्यवाही तुरन्त शुरू हो जाएगी। हैल्थ सेन्टर शुरू हो जाने से कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन के लिए लम्बी दूरी तय करने के बजाय उनके निवास से कुछ किलोमीटर पर ही तुरन्त चिकित्सा उपलब्ध हो जाएगी। इन सभी सेन्टर पर कुल 130 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध होंगे। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना…
जहां एक जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है चिरंजीवी योजना का लाभ ले सकते हैं । वहीं प्रशासन कि धज्जियां उड़ती दिखाई देती है। अजमेर के अग्रणी मित्तल अस्पताल में ऐसा बीमा का यहां कौन ईलाज नहीं होता कह कर पल्ला क्षाड लिया साथ ही बिल कि राशी लेकर दूसरे अस्पताल रेफर किया गया जहां का बिल भी भुगतान भी करना पड़ रहा है मिडिल क्लास पहले ही मर गया , है। उपरोक्त मार से टूट चुका है। अब मुख्यमंत्री समीक्षाधीन लेकर जांच कर परिवार को इसका लाभ दिया जाए । अजमेर से मिडिया एडवाइजर सुनीता जैन प्रथम…
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 16 टीकाकरण केन्द्र अजमेर, 11 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि बुधवार को अजमेर शहर में 18 से 44 आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों लिए टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किए गए है। 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 8 टीकाकरण केन्द्र उन्होंने बताया कि बुधवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए अजमेर शहर में अरबन पीएचसी पहाडगंज, पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, कोटडा, वैशाली नगर, रामनगर, जे.पी. नगर मदार तथा जेएलएन हॉस्पीटल सहित 8 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। इस आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् मैसेज से आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर ही टीका लगवाया जा…
अजमेर, 11 मई। अजमेर शहरी क्षेत्र में इंसीडेंट कमाडंर ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को एक स्थान को कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र के मकान संख्या 53 ए रेलवे गेस्ट हाऊस के पास फ्रेजर रोड़ को माइक्रो कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र में एक ही व्यक्ति से 500 रूपये का जुर्माना वूसला गया। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा के दल ने 3 व्यक्तियों से 800 रूपये, प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आलोक जैन के दल ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 2 व्यक्तियों से एक हजार रूपये वसूले।