Author: Arun Baheti

अजमेर, 2 सितम्बर। जिले में संचालित राजकीय छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर किया गया है।      सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि अनुसुचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित विभागीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि को कोविड-19 के संक्रमण काल में विद्यालय देर से प्रारम्भ किए जाने के कारण बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दिया गया है। पूर्व में यह तिथि 2 सितम्बर थी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में पात्र वर्ग के आवासित बालक-बालिकाओं को निःशुल्क आवास, भोजन, स्कूल पोशाक, स्टेशनरी एवं…

Read More

एडीए के भूखण्डों पर बढ़ा भरोसा, 4 माह में कमाए 56.70 करोड़ प्राधिकरण ने आमजन को दे रखी है सहूलियत व्हाट्सएप या कॉल करें, बताएं भूखण्ड संख्या, एडीए खुद लगाएगा नीलामी पर। अजमेर, 2 सितम्बर। कोरोनाकाल की मंदी के बाद फिर प्रॉपर्टी मार्केट में बूम है। आमजन में प्राधिकरण के भूखण्डों पर भरोसा बढ़ा है। एडीए ने पिछले 4 महीने में 138 भूखण्ड नीलामी में बेच कर 56.70 करोड़ रूपए कमाए हैं।      एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि अप्रैल, जून, जुलाई और अगस्त में अजमेर विकास प्राधिकरण ने 138 छोटे-बड़े भूखण्ड बेचे हैं। इन्हें नीलामी के जरिए खुली बोली में बेचा गया। प्राधिकरण को ऑनलाइन नीलामी से 56.70 करोड़ रूपए की आय हुई है। प्राधिकरण पर बढ़ा…

Read More

27 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्ध अजमेर, 30 अगस्त। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 31 अगस्त मंगलवार को अजमेर शहर में 27 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 21 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन तथा 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय खुराक का टीकाकरण कराने के लिए प्रथम व द्वितीय डोज में 84 दिन का अन्तराल…

Read More

अब तक लगी 20.18 लाख डोज मंगलवार को 157 केन्द्रों पर 50 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का गृह जिला है अजमेर। अजमेर, 31 अगस्त। पिछले सवा साल से ज्यादा समय से कोरोना महामारी की रोकथाम में जुटे अजमेर जिले ने मंगलवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की। अजमेर जिले में आज 50 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसके साथ ही जिले में कुल वैक्सीन डोज का आंकडा भी बढ़कर 20.18 लाख से ज्यादा हो गया। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों का दौरा कर वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बांदनवाड़ा, किराप और अन्य स्थानों पर वैक्सीनेशन प्रक्रिया…

Read More

साथ ही रेल्वे स्टेशन अजमेर में नवीन सौन्दर्यकरण कार्य की स्वीकृति की रखी मांग सांसद चौधरी ने केन्द्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र रखी जनहित मांगे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अजमेर शहरी क्षेत्र के विभिन्न व्यापारिक सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अजमेर से आबूरोड तक भी नवीन डेमू टेªन का संचालन प्रारम्भ करने के साथ-साथ अजमेर रेल्वे स्टेशन पर ऐतिहासिक महत्व की दृष्टि से नवीन सौर्न्दयकरण कार्य कराने हेतु प्राप्त मांगों को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा एवं पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत…

Read More

अजमेर, 31 अगस्त। अजमेर निवासी आरपीएस अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ आज 36 वर्षों की पुलिस सेवा के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए। जयपुर में पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। राठौड़ वर्ष 1985 में पुलिस उप निरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे। उन्होंने अजमेर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने अजमेर में कोतवाली, अंराई, अलवर गेट, गंज, क्रिश्चयनगंज सहित विभिन्न थानों में सेवाएं दी है। राठौड़ के विदाई समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रविप्रकाश मेहरड़ा, महानिरीक्षक पुलिस अपराध शाखा वी.के. सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More

अजमेर विकास प्राधिकरण 15 सितम्बर से लगाएगा तैयारी शिविर। अजमेर, 31 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से आयोजित किए जाने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण 15 सितम्बर से तैयारी शिविर आयोजित करेगा। प्राधिकरण ने इसके लिए जोनल उपायुक्तों को निर्देशित किया है। अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में अधिकाधिक भूखण्डधारियों को पट्टा, नामान्तरण, भवन निर्माण स्वीकृति, एकमुश्त शहरी लीज जमा कराने की सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से ऑनलाईन तथा ऑफलाईन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके लिए प्रशासन शहरों के संग शिविर प्रारम्भ किए जाने…

Read More

अजमेर, 30 अगस्त। आमजन में टीकाकरण के प्रति उत्साह से अजमेर जिले ने एक ही दिन में 84 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन का आंकड़ा छू लिया। यह जिले की एक बड़ी उपलब्धि है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि टीकाकरण प्रबंधन के आधार पर कार्य करते हुए अजमेर जिले में एक दिन में 84 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण होना एक बड़ी उपलब्धि हैं। रविवार देर रात तक 84 हजार 126 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। इसमें 54 हजार 758 प्रथम डोज तथा 29 हजार 368 द्वितीय डोज लगाई गई। जिले में अब तक 14 लाख 55 हजार 741 व्यक्तियों को टीके की प्रथम खुराक तथा 5 लाख 12 हजार 607 व्यक्तियों को टीके की द्वितीय खुराक लगाई गई है। जिला प्रजनन…

Read More

अजमेर सांसद भागीरथ चौघरी को किशनगढ शहरी क्षेत्र के विभिन्न वाशिंदों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों आदि ने समय-समय पर जनसुनवाई के दौरान किशनगढ स्थित पूराने रेल्वे स्टेशन परिसर में रिक्त पड़ी भूमि पर उपनगरीय रेल्वे स्टेशन के निर्माण के साथ-साथ मॉल निर्माण, मार्केट निर्माण एवं अतिरिक्त नवीन आरक्षण केन्द्र के संचालन की मांग की जाती रही हैं जिस पर सांसद चौधरी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल्वे बोर्ड के चैयरमेन एवं महाप्रबंधक उत्तर पश्चिमी रेल्वे जयपुर को पत्र लिखकर इस विषय पर आवश्यक सक्षम स्वीकृति रेल्वे मंत्रालय से जारी कराने की महत्ती आवश्यकता बताई और पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत…

Read More

अजमेर विद्युत वितरण निगम का सघन वृक्षारोपण अभियान अजमेर, 28 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने कहा कि वृक्ष प्रति का सबसे नायाब तोहफा है। हम अपनी भावी पीढ़ी को अगर कुछ देना चाहते हैं तो वह है सशक्त और स्वच्छ पर्यावरण। हम युवाओं और बच्चों को पेड़ों का उपहार दें। यही आने वाले समय की सबसे बड़ी शक्ति है। अजमेर डिस्कॉम ने शनिवार से 11 जिलों में सघन वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है। प्रबंध निदेशक सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने तीर्थराज पुष्कर के पास कानस जीएसएस से अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित…

Read More