Stay ahead with our news updates! Subscribe for breaking news, insightful articles delivered to your inbox.
अजमेर, 27 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 में 26135 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा के नोडल अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा 48198 अभ्यर्थियों को अजमेर जिले में परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए थे। जिले में 54.22 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
लक्ष्मी के उदगार, लक्ष्मी आई मेरे द्वार। अजमेर, 27 अक्टूबर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के मालियों की बाडी में आयोजित शिविर मे उपस्थित हुई बीए अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत 21 वर्षीय लक्ष्मी गुर्जर ने बताया की 6 वर्ष पूर्व मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है। एक वर्ष पूर्व माता का साया भी सिर से उठ चुका है। हम 3 बहिने है, मैं सब से छोटी हूं। बडी बहिन बीड़ी श्रमिक के रूप में परिवार का पालन पोषन कर रही है। विधि की विडम्बना है कि बीच वाली बहिन के पति की भी मृत्यु हो चुकी है। परिवार के इस वज्रापात से टूट चुकी बहिन का हाथ थामे…
अजमेर, 27 अक्टूबर। राजस्थान वित्त एवं विकास सहकारी निगम के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए रियायती दरों पर दिए जाने वाले शैक्षणिक ऋण एवं व्यावसायिक ऋण के लिए आवेदन 2 नवम्बर तक आंमत्रित किए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौहम्मद जलाल उद्दीन ने बताया कि शैक्षणिक ऋण के लिए तकनीकी एवं व्यासायिक पाठ्यक्रमों में मान्यता प्राप्त संस्थानों मे अध्ययनरत 16 से 32 वर्ष के विद्यार्थी इसके लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रीय महत्व के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निगम के निर्देशानुसार वरीयता प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार व्यावसायिक ऋण रोजगारोन्मुखी…
अजमेर, 27 अक्टूबर। पुष्कर पशु मेला-2021 के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी 8 नवम्बर से 21 नवम्बर तक श्री पुष्कर पशु मेले का आयोजन राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के तहत जारी प्रतिबन्धात्मक निर्देशों एवं पशुपालन विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार किया जाएगा। मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कलक्टर मुरारीलाल वर्मा को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया। प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट पुष्कर सुखाराम पिण्डेल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार पुष्कर रामेश्वर राम छाबा…
204 प्रतिशत तक अधिक लगी बोली 4 करोड़ से अधिक की हुई आमदनी 114 प्लॉटों की होनी है अभी और नीलामी। अजमेर, 27 अक्टूबर। प्रोपर्टी बाजार में सुधार के संकेतों के परिणाम सामने आने लगे है। अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा मात्र दो दिनों में ही 4 करोड़ से अधिक की आमदनी की गई। अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कोटडा आवासीय योजना तथा गणेश गुवाडी के भूखण्डों की ई-नीलामी की गई थी। इस संबंध में नीलामी सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इसके अंतर्गत विभागीय पोर्टल के साथ-साथ राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों में भी सूचना प्रकाशित…
आबूरोड़ स्टेशन के इंटीग्रेटेड मशीनीकृत सफाई कार्य का सम्पूर्ण जिम्मा’प्रजापिता ब्रह्मा कुमारस इश्वर्या विश्व विद्यालय’ को फिर 5 वर्ष के लिए, ब्रह्मा कुमारिज और भारतीय रेलवे के बीच एम ओ यू आबूरोड़ रेलवे स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है और उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल के अंतर्गत आता है। यह माउंट आबू स्थित लोकप्रिय हिल स्टेशन का प्रवेश द्वार है। ‘आध्यात्मिक प्रवीण ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय’ ने आबूरोड़ स्टेशन के इंटीग्रेटेड मशीनीकृत सफाई कार्य का सम्पूर्ण जिम्मा एक बार फिर 5 साल के लिए ले लिया है। इसके लिये पूर्व में 15.07.2017 को ब्रह्मा…
बिग ब्रेकिंग न्यूज़पुष्कर के नाग पहाड़ में शव मिलने की सूचना पुलिस , वन विभाग और पुलिस मित्र की टीम हुई अलर्ट पुष्कर पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से पुलिसमित्र टीम के इंचार्ज अमित भट्ट के नेर्तत्व में पुलिसमित्र टीम ओर वन विभाग हुए रवाना पुलिस को किसी ने सूचना दी है कि नाग पहाड़ की पहाड़ी पर लक्ष्मी पोल के पास युवक का शव पेड़ पर लटक रखा है ।सूचना मिलते ही पुष्कर से पुलिस ,पुलिसमित्र टीम ओर वन विभाग की टीम पंचकुंड से नाग पहाड़ की तरफ रवाना हो गए है।अनिल सर संपादक पुष्कर देवेंद्र सक्सेना…
6 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर। नगर निगम का शिविर चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम में अजमेर, 26 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत बुधवार, 27 अक्टूबर को 6 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित कर आमजन को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बुधवार को उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर की गोहाना, नसीराबाद की बाघसूरी, सरवाड़ की बरोल, पीसांगन की जसवंतपुरा, पुष्कर की कानस तथा रूपनगढ की नवां ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। प्रशासन शहरों के संग अभियान नगर निगम का शिविर चन्द्रवरदाई…
26 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्ध। अजमेर, 25 अक्टूबर। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 26 अक्टूबर, मंगलवार को जिले में 26 टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि अजमेर जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 19 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन तथा 7 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। इन केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज उपलब्ध रहेगी। कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 19 वैक्सीनेशन सेन्टर सीएमएचओ डॉ. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, गढी मालियान, वैशाली…
केकड़ी को मिलेगी मातृ एवं शिशु केयर यूनिट की सौगात केकड़ी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार अजमेर, 25 अक्टूबर। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को केकड़ी में क्षेत्रवासियों को विकास कायोर्ं की बड़ी सौगात देते हुए 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कायोर्ं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केकड़ी के सवार्ंगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। केकड़ी में चिकित्सा, सड़क, पानी और बिजली सहित प्रत्येक मूलभूत सुविधा का विकास किया जा रहा है। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ.रघु शर्मा सोमवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर थे। मुख्य कार्यक्रम राजकीय जिला चिकित्सालय…

 
									 
					