Stay ahead with our news updates! Subscribe for breaking news, insightful articles delivered to your inbox.
विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन मंगलवार से अजमेर, 8 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कौशल सिंह की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में विधिक सेवा सप्ताह एवं पेन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के आयोजन के संंबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा भी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। मंगलवार 9 नवम्बर से 14 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल…
दुग्ध समितियों को डिजीटलीकृत करने का कार्य होगा आरम्भ। अजमेर, 3 नवम्बर। अजमेर डेयरी की आम सभा आगामी 21 नवम्बर को जवाहर रंगमंच में आयोजित होगी। इसके तुरन्त पश्चात जिले की समस्त दुग्ध समितियों का डिजीटलीकरण का कार्य किया जाएगा। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बुधवार को मीडियाकर्मियों के साथ वार्ता में कहा कि अजमेर डेयरी की आमसभा आगामी 21 नवम्बर को जवाहर रंगमंच में आयोजित होगी। इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 के कार्यों पर चर्चा की जाएगी। जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के माध्यम से सदस्यों का बोनस का अनुमोदन किया जाएगा। अजमेर डेयरी की योजना जिले की समस्त दुग्ध समितियों का डिजीटलीकरण करने की…
6 गैर सायल को किया जिला बदर। अजमेर, 3 नवम्बर। राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 6 गैर सायल को जिला बदर किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 के 6 प्रकरणों में गैर सायल को जिला बदर किया गया। सितम्बर माह में जितेन्द्र उर्फ जीतू नसीराबाद, देशराज मसूदा, राधेश्याम ब्यावर एवं रामदेव श्रीनगर तथा अक्टूबर माह में तुलसीराम ब्यावर एवं राजेन्द्र ब्यावर को जिला बदर करने के आदेश पारित किए गए है।
21 प्रकरणों का किया निस्तारण, वसूला एक लाख 65 हजार का जुर्माना। अजमेर, 3 नवम्बर। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत विचाराधीन 21 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 65 हजार का जुर्माना लगाया गया। न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अगस्त से अक्टूबर तक 21 प्रकरणों में सुनवाई कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। संबंधितों पर एक लाख 65 हजार का जुर्माना लगाया गया। अगस्त 2021 में मनोज कुमार पाटोदी अजमेर, रामलाल जाट अजमेर, राजेश नेतानी अजमेर, मुकेश सैनी ब्यावर, बद्री नारायण काबरा पीसांगन, किशनचन्द नानकानी अजमेर, मदनलाल पीसांगन, नरेन्द्र मेवाडा बिजयनगर, राकेश साहु किशनगढ़, दशरथ कुमार केकड़ी एवं दशरथ कुमार केकडी तथा माह सितम्बर में नरेन्द्र मेवाड़ा बिजयनगर, अजय…
एक दिन में 23 भूखण्डों की ई-नीलामी से हुई 28 करोड़ से अधिक की आय अजमेर, 3 नवम्बर। अजमेर विकास प्राधिकरण को 23 भूखण्डों की नीलामी से बुधवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 28 करोड़ 7 लाख से अधिक की आमदनी हुई। अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बुधवार को कोटड़ा में आवासीय कम व्यावसायिक, बीके कॉल नगर में व्यावसायिक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में व्यावसायिक, पंचशील ई-ब्लॉक में ग्रुप हाऊसिंग तथा गनाहेडा में होटल एवं रिसॉर्ट योजना के 32 भूखण्डों को नीलामी के लिए निर्धारित किया गया। इनमें से 23 भूखण्डों की नीलामी बुधवार को हुई। इनसे 28 करोड़ 7 लाख 85 हजार 487 की राशि प्राप्त हुई। गनाहेड़ा में होटल एवं रिसोर्ट के लिए 13 भूखण्डों की नीलामी की गई…
अध्यक्ष संतोष बर्मन डीलर पदाधिकारी राजेश अंबानी, अशोक जयसिंघानी, अरुण गर्ग, नवीन गर्ग, बॉबी खान, रविंद्र मित्तल ,अनिल दोषी ,कैलाश गंगवाल, राकेश विजयवर्गीय, श्याम यादव, विनीत रिया वाला मौजूद थे।
अजमेर, 02 नवम्बर। अजमेर स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में मंगलवार शाम को वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। मेयर ब्रजलता हाड़ा ओर पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैशाली नगर पेट्रोल पंप के सामने सागर विहार पाल के द्वार से आनासागर शिव मंदिर होते हुए पुरानी चौपाटी म्यूजिकल फाउंटेन तक वॉकेथॉन आयोजित की गई। इस ऎतिहासिक आयोजन के जिले के प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि और आमजन गवाह बने। अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा आनासागर शिव मंदिर से सागर विहार पाल वैशाली नगर पेट्रोल पंप तक 3 किलोमीटर तक पाथ वे का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। दीपावली के अवसर…
33 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्ध। अजमेर, एक नवम्बर। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 2 नवम्बर को 33 टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 19 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन तथा 14 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। इन केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज उपलब्ध रहेगी। कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 19 वैक्सीनेशन सेन्टर सीएमएचओ डॉ. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, गढी मालियान, वैशाली…
अजमेर जिले में अब तक लगाई 28 लाख कोरोना वैक्सीन डोज 17 लाख से अधिक को प्रथम डोज तथा 10 लाख से अधिक को लगी द्वितीय डोज। अजमेर, एक नवम्बर। अजमेर जिले में सोमवार को कुल वैक्सीन डोज का आंकडा बढ़कर 28 लाख से ज्यादा हो गया। जिले में 17.50 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की प्रथम खुराक तथा 10 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की द्वितीय खुराक लग गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा टीकाकरण अभियान की सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। टीकाकरण में लगे कार्मिक अभियान के दौरान प्रातः से ही देर शाम तक टीकाकरण…
अजमेर विकास प्राधिकरण का शिविर तीन राजस्व ग्रामों के लिए। अजमेर, एक नवम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण के शिविर मंगलवार को राजस्व ग्राम नौसर, दौराई एवं घूघरा के लिए आयोजित किए जाएंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण को सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए मंगलवार, 2 नवम्बर को राजस्व ग्राम नौसर, दौराई एवं घूघरा के लिए शिविर लगाए जाएंगे। राजस्व ग्राम नौसर से संबंधित शिविर हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार के सामुदायिक भवन में होगा। इस शिविर के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अशोक कुमार चौधरी होंगे। राजस्व ग्राम दौराई का शिविर राजीव गांधी…