Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के दिवस के रूप में मनाया। जिसको लेकर अजमेर नगर निगम के डिप्टी में नीरज जैन ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का 60 साल शासन रहा जिसमें बेरोजगारी बढ़ी, युवा हताश और निराश रहा।
अजमेर में आज यूथ कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर जो कृत्य किया गया, उस पर अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस ने 60 साल राज किया। जिसमें बेरोजगारी बढ़ी, युवा हताश और निराश थे, लेकिन जब प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी बैठे तो उन्होंने कौशल विकास, स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा लोन योजना के जरिए बिना गारंटी के युवाओं को लोन दिया। जिससे युवाओं ने अपने खुद की काबिलियत से अपने स्टार्टअप खड़े किए है।
पीएम मोदी ने सरकारी नौकरियों की ग्रुप डी श्रेणी में इंटरव्यू खत्म कर करेप्शन पर रोक लगाई। नीरज जैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बेरोजगार यदि कोई हुआ है तो वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी है, जो नेशनल हेराल्ड के ताले लग जाने और देश में कांग्रेस की सत्ता नहीं आने से बेरोजगारी से त्रस्त होकर देश विरोधी ताकतों के द्वारा दिये रोजगार के तहत राहुल गांधी देश की बुराई विश्व पटल पर करने से नहीं चूकते, विश्व में भारत की छवि खराब करने में लगे हुए है। आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पार्टियों के साथ खड़े होकर कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं। जैन ने कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी राहुल जी के लिए भी कुछ ना कुछ रोज़गार की व्यवस्था ज़रूर करेंगे ।