आगरा में पुलिस ने राजस्थान से तस्करी कर लाई जा रही डीएपी खाद के 500 कट्टों को जब्त किया है। इस मामले में ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह खाद आगरा के पास लादूखेड़ा में कालाबाजारी के इरादे से लाई जा रही थी।
कैसे पकड़ी गई तस्करी की यह खेप?
डीएपी खाद का ट्रक 28 अक्टूबर को जयपुर के कनकपुरा रेलवे स्टेशन से लोड किया गया और इसे आगरा के लादूखेड़ा पहुंचाया जाना था। 29 अक्टूबर को ग्वालियर हाईवे पर चेकिंग के दौरान ट्रक को एक ढाबे के पास रोका गया और दस्तावेज मांगे गए। संतोषजनक दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव को सूचना दी। एसडीएम के साथ जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह और अपर जिला कृषि अधिकारी गुफरान अहमद भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
कालाबाजारी के लिए मंगवाई गई खाद
आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन करते हुए बिना परमिट की यह खेप लाने का मामला पाया गया। थाना प्रभारी सैंया उपेंद्र कुमार ने बताया कि चालक नंदकिशोर और परिचालक राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस खेप को आगरा के लादूखेड़ा में उतारा जाना था। पुलिस को शक है कि खाद की यह खेप कालाबाजारी के लिए लाई गई थी।
अधिकारी करेंगे गहन जांच
कृषि विभाग की टीम भी इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की तस्करी किसानों तक सही कीमत पर खाद पहुंचाने में बाधा डालती है और इसे लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे।