ऊंटडा में सरपंच का चुनाव 25 जुलाई को
3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
अजमेर, 20 जुलाई। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ऊंटडा ग्राम पंचायत के सरपंच के उप चुनाव के लिए 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतदान रविवार 25 जुलाई को होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले की अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ऊंटडा ग्राम पंचायत में सरपंच के रिक्त पद के लिए होने वाले चुनाव में 3 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के पश्चात चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की गई। इसके अनुसार जन्नत, सबनम तथा शाईस्ता बानो विधि मान्य उम्मीदवार होंगे। विधिमान्य उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। जन्नत को बल्ला, शबनम को अलमारी तथा शाईस्ता बानो को गुब्बारे का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। सरपंच पद के लिए ईवीएम के माध्यम से चुनाव रविवार 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरन्त पश्चात मतगणना पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी।