



विधानसभा आम चुनाव-2023
मतदान जागरूकता के लिए तुम करो मतदान हम करें मतदान गीत हुआ लाॅन्च
अजमेर, 10 नवम्बर । जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को मतदाता जागरूकता के लिए गोपाल बंजारा द्वारा निर्देशित तुम करो मतदान हम करें मतदान गीत को जिला परिषद सभागाम में लाॅन्च किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ललित गोयल एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्रद्धा गोमे द्वारा तुम करो मतदान हम करें मतदान गीत को लाॅन्च किया गया।
स्वीप के नोडल अधिकारी श्री ललित गोयल ने बताया कि अधिक से अधिक मतदान कराने एवं मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदान गीत लाॅन्च किया गया हैै। इस गीत को विनोद देवड़ा बिन्नी द्वारा गाया गया है। गीत को जिला शिक्षा अधिकारी श्री विष्णु शर्मा द्वारा लिखा गया है। आरडी स्टूडियो द्वारा रिकाॅर्ड किया गया है। इसमें रामविलास जांगिड़ द्वारा विशेष सहयोग किया गया है।
अतिरिक्त कलेक्टर श्रद्धा गोमे ने बताया कि गीत को बनाने का उद्देश्य है 25 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिए चल रहे अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर लोकायुक्त श्री सुरेश सिंधी, स्वीप के सहप्रभारी श्री रामविलास जांगिड सहित कर्मचारी, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 
									 
					