
हमारे अजमेर के राजनीति समाज बंधु कांग्रेस से dr श्री गोपाल जी बाहेती व bjp से श्री हेड़ा जी है, कल dr, बाहेती जी पुष्कर विधान सभा से फॉर्म भरने जा रहे हैं, आप सभी सादर आमंत्रित है, dr, बाहेती जी , अजमेर uit, चैयरमेन ,अजमेर शहर अध्यक्ष व कांग्रेस के राजस्थान में विभिन्न पदों पर रहे मेरे लिए ये नसीब की बात है की कल समाज v मेरे संगठन के करीब 400 जने पुष्कर जा रहे इस मे आप भी पधारे व में 16 साल प्रगति संगठन का अध्यक्ष रहा मेरे ऊपर उनका सदा आशीर्वाद व प्रेम रहा, आप सभी सुबह 9 बजे सपरिवार पधारे।
समाज के साथियों ने सभी को हार्दिक आग्रह किया है।
