


सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2023
(सतर्कता सेमीनार व नुक्कड़ नाटक का आयोजन)
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” की थीम पर आधारित मण्डल पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी मे आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष मे सतर्कता सेमीनार तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया |
अजमेर मंडल के कलाकारों द्वारा भ्रष्टाचार विषय पर आधारित “भ्रष्टाचार का लाइसेंस” शीर्षक के नुक्कड़ नाटक का मंचन मंडल कार्यालय के पोर्च में किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अनिल कुमार गुप्ता द्वारा सभी कलाकारों को नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति पर सराहना की और पुरस्कार की घोषणा की। नुक्कड़ नाटक में नाटक के रचयिता, निर्माता, निर्देशक श्री अरविन्द कुमार यादव के अलावा गोवर्धन नारायण, संजय काकडा, नेहा गुर्जर, कुश्लेष जांगिड, करिश्मा अरोड़ा, विशम्भर भट्ट, रवि पनियार तथा करण सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सेमीनार में वक्ताओं द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न विभागों इंजिनियरिंग, विद्युत, यांत्रिक, निर्माण, वाणिज्य, परिचालन सहित विभिन्न विभागों में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया मे सतर्कता व पारदर्शिता संबधित प्रक्रिया की जानकारी दी गयी गयी | सेमीनार में उपस्थित अधिकारिओं ने अपने- अपने विभागों की कार्य प्रणाली में सतर्कता व पारदर्शिता संबधित सवाल –जवाब किये और सुझाव भी दिए|
इस अवसर इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अनिल कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री अनूप कुमार शर्मा, मुख्य सतर्कता अधिकारी – श्री आर के सोनी, टी ए अंसारी, श्री सत्यनारायण यादव, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी- आरती भारद्वाज व स्वाति चुलेट तथा अपर मंडल प्रबंधक श्री बलदेव राम सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
समपार फाटक आंशिक रूप से बंद रहेगा
मदार –पुष्कर रेल खंड पर स्थित समपार संख्या 03 जो पुष्कर यार्ड में स्थित स्थित है वह 4 व 5 नवम्बर को आंशिक रूप से रात्रिकालीन अवधि में बंद रहेगा। इस समपार फाटक पर इंजीनियरिंग संबंधित ऑवरओलिंग का कार्य करने हेतु दिनांक 04.11.2023 एवं 05.11.2023 को रात्रि 09:00 बजे से सुबह 06.00 तक यातायात के लिए बंद रहेगा। इसलिए इस समपार फाटक का उपयोग करने वाले आमजन आने जाने हेतु समपार संख्या 02 से होते हुए देवनगर का उपयोग करे अथवा अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें । मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर ने बताया।
