











आज दिन जायल गोठ मागलोठ में उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने दधिमती माता मंदिर शारदीय नवरात्रों के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर वहां की व्यवस्था का जायजा लेकर ओमप्रकाश वर्मा द्वारा बैठक ली गई जिसमें पुलिस जाब्ता, चिकित्सा व्यवस्था, पानी व्यवस्था के निर्देश अधिकारियों को दिए वहां सरपंच गोठ मांगलोट महिपाल पलोड, पुजारी महेश कुमार, बालकिशन,मुरली,राम मोजुद रहे ।
माताजी की सवारी 21/10/2023 को 5बजे मंदिर से निकाली जाएगी।
अध्यक्ष,मंन्त्री ,कोषाअध्यक्ष मोजुद रहे।
