
अजमेर: अजमेर से एक दर्दनाक खबर सुबह सामने आई. जब सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था की जिसने भी मृतक का शव देखा उसकी रूह कांप गई. हादसा अजमेर के पुष्कर घाटी के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक देवेंद्र सक्सेना का बेटा चिराग सक्सेना अपने नर्सिंग के प्रोजेक्ट के लिए बीती देर रात अपने दोस्तों के साथ घर से निकला. इस दौरान एक डंपर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी दी. इस वजह से चिराग की दर्दनाक मौत हो गई. चिराग के साथ उसके दोस्त देवेंद्र की भी मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
गौर करने वाली बात
मृतक के चाचा शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि डंपर बिना नंबर प्लेट का था और बजरी से भरा हुआ था, ऐसे में अब प्रशासन सवालों के घेरे में है. खबरों की माने तो पुष्कर में आए दिन बिना नंबर प्लेट के डंपर चलाक बजरी लेकर जाते हैं. ऐसे में इससे पहले भी पुष्कर में कई हादसे हो चुके हैं.
