



अपराधी सुधार दिवस का हुआ आयोजन
अजमेर, 3 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को अपराधी सुधार दिवस का आयोजन केन्द्रीय कारागृह में जेल अधीक्षक श्रीमती स्वाति मालीवाल की अध्यक्षता में किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि अपराधी सुधार दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवाचार निधि के अंतर्गत तैयार जेल बैंड के बन्दियों द्वारा सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई। उपस्थित बंदियाें को 20 दिवस, 30 दिवस, 40 दिवस, स्थाई पैरोल तथा समयपुर्व रिहाई की जानकारी दी गई। इसमें उनके जेल में अच्छे आचरण, पैरोल को शांति पूर्ण व्यतीत कर समय पर पुनः जेल दाखिल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की भुमिका की जानकारी दी। नॉमिनल रोल में अपने घर का सही पता तथा परिजनों की सही जानकारी के बारे में समझाया गया। अपना थियेटर से श्री युवी जार्ज और उनकी टीम द्वारा जेल बंदियों को नशा मुक्ति पर एक हास्य लघु नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे को छोडने की जागरूकता प्रदान की गई। लघु नाटक को देख कर जेल अधीक्षक द्वारा बंदियो को भी अभिनय सीखाने के लिए अपना थियेटर को अनुरोध किया गया। इस पर अपना थियेटर के युवी जार्ज द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई। मंच संचालन मुख्य प्रहरी श्री प्रकाश वर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम में डॉ.अभिषेक गुप्ता सहायक निदेशक, श्री फारूख खान वरिष्ठ सहायक, श्री युवी जार्ज अपना थियेटर के कलाकार कारापाल श्री लालचन्द श्री मुकेश भाटी, उपकारपाल श्री रविन्द्र कुमार तथा कारागृह कार्मिक उपस्थित रहे।
