श्रीमान
मिशन-2030 के संबंध में पुलिस थाना पुष्कर द्वारा पुलिस थाना क्षेत्र के पुलिस मित्रो, सीएलजी सदस्यो, ग्राम रक्षको, सुरक्षा सखीयो व कस्बा पुष्कर के होटल संचालको, कार्मिकों, व्यापारीयो व अन्य कस्बा पुष्कर के मौजिज व्यक्तयो के मिशन-2030 के संबंध में चर्चा की गई एवं फेस टू फेस सर्वे फार्म ऑनलाइन व ऑनलाइन भरवा कर आवश्यक सुझाव प्राप्त किए गये।