अजमेर, 8 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टुबर के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त का कर दिया गया है। प्रारूप प्रकाशन पश्चात् एक अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अथवा 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जिन्होंने मतदाता सूची में पंजीकरण नही करवाया है। उनका आवेदन 21 अगस्त से 19 सितम्बर तक बीएलओ के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन पत्रा भरवाए जाएंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन तक जिले मे कुल 1950282 मतदाता हो गए है। इसमें 993544 पुरूष मतदाता, 956715 महिला मतदाता एवं 23 तृतीय लिंग है। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ में कुल 277414 मतदाता में से 142946 पुरूष मतदाता, 134466 महिला मतदाता तथा तथा 2 तृतीय लिंग है। विधानसभा क्षेत्रा पुष्कर में कुल 248491 मतदाता में से 127365 पुरूष मतदाता, 121125 महिला मतदाता तथा एक तृतीय लिंग है। विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर में कुल 206899 मतदाता में से 104033 पुरूष मतदाता, 102851 महिला मतदाता, 15 तृतीय लिंग है। विधानसभा क्षेत्रा अजमेर दक्षिण में कुल 208164 मतदाता में से 104211 पुरूष मतदाता, 103952 महिला मतदाता तथा एक तृतीय लिंग है। विधानसभा क्षेत्रा नसीराबाद में कुल 230593 मतदाता में से 117918 पुरूष मतदाता, 112674 महिला मतदाता, एक तृतीय लिंग है। विधानसभा क्षेत्रा ब्यावर में कुल 253563 मतदाता में से 129196 पुरूष मतदाता तथा 124366 महिला मतदाता, एक तृतीय लिंग है। विधानसभा क्षेत्रा मसूदा में कुल 268351 मतदाता में से 137145 पुरूष मतदाता तथा 131205 महिला मतदाता तथा एक तृतीय लिंग है। विधानसभा क्षेत्रा केकड़ी में कुल 256807 मतदाता में से 130730 पुरूष मतदाता, 126076 महिला मतदाता तथा एक तृतीय लिंग है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक शनिवार 9 सितम्बर को की जाएगी। इसमें मतदाता सूचियों का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। बैठकों में स्थानीय निकायों के अधिकृत प्रतिनिधि मृत व्यक्तियों की सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। बीएलओ द्वारा आवेदन पत्रा प्राप्त किए गए जाएगे। मतदाता नजदीकी ग्राम सभा एवं स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के बैठक में उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से अपना नाम जुड़वा एवं संशोधित एवं हटवा सकता है। मतदान केन्द्रोें पर विशेष अभियान रविवार 10 सितम्बर को है। विशेष अभियान के तहत मतदान केन्द्र पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। मतदाता संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से प्रपत्रा 6, 6बी, 7, तथा 8 आॅनलाईन भरवा सकते है। यदि किसी कारणवश आॅनलाईन आवेदन संभव नहीं है तो आॅफलाईन आवेदन पत्रा प्राप्त कर स्वयं बीएलओं उसी दिन इसे वोटर हैल्पलाइन एप से आॅनलाईन एन्ट्री करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आवेदक स्वयं भी आॅनलाईन आवेदन करने के लिए एनवीएसपी पोर्टल एवं मोबाइल एप्प के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकते है। आवेदन भरते समय आवेदक स्वयं का मोबाईल नम्बर ही अंकित करें। इससे ई-ईपीक डाउनलोड किया जा सकेगा। मतदाता किसी प्रकार की जानकारी एवं सहायता के लिए जिले में स्थापित जिला सम्पर्क केन्द्र के टोल फ्री 1950 से भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकते है।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज http ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन
अजमेर, 8 सितम्बर। रूपनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री सुखाराम पिण्डेल ने बताया कि गुरूवार 7 सितम्बर को राजकीय अवकाश होने के कारण 8 सितम्बर शुक्रवार को उपखण्ड की प्रत्येक पंचायत पर ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इनमें से ग्राम पंचायत रूपनगढ पर आयोजित जन सुनवाई का पर्यवेक्षण मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा विडियो काॅन्फ्रेसिंग से किया गया। जन सुनवाई में उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ, नायब तहसीलदार रूपनगढ़, विकास अधिकारी सहित समस्त विभागों के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारिगण उपस्थित रहे। जन सुनवाई में राजस्व विभाग की 7, पंचायतीराज विभाग की 6, पीएचडी की एक, पीडब्ल्यू डी की एक, शिक्षा विभाग की एक, पशु विभाग की 2, महिला एवं बालविकास विभाग की 2, श्रम विभाग की एक, अन्य विभाग की एक, कुल 24 शिकायतंे प्राप्त हुई है। इनमें से 2 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार समस्त उपखण्ड क्षेत्रा में ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 113 परिवादनाएं प्राप्त हुई। इनको राजस्थान सम्पर्क पोर्टल 181 पर दर्ज किया जाकर निस्तारण के लिए अग्रेषित किया जाएगा।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें।