गंभीर कोरोना पीड़ित महिला ने दिया बच्चे को जन्म
अजमेर, 23 मई। पिछले सवा साल से कोरोना मरीजों की सेवा में लगे राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आज जिंदगी मुस्कुराई। चिकित्सालय में भर्ती एक गंभीर कोरोना पीड़ित महिला ने स्वस्थ बच्चे का जन्म दिया। मां चिकित्सकों की निगरानी में वेंटीलेटर पर है। बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया है।
जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि चिकित्सालय में पिछले दिनों खानपुरा अजमेर निवासी 29 वर्षीय गर्भवती महिला कोविड पॉजिटिव भर्ती हुई। महिला की श्वास की गति ज्यादा और ऑक्सीजन लेवल 74 प्रतिशत पर होने पर उसे ट्रोमा आईसीयू मे वेंटीलेटर सपोर्ट पर लिया गया। इसी बीच महिला के प्रसव पीड़ा होने पर डॉक्टर्स ने इमरजेंसी ऑपरेशन कर बच्चे को बचाने का फैसला लिया। महिला को ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर सहित ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया। डॉ. मैना सिंह के मार्गर्दशन मे डॉ. कृति, डॉ. सुनील, डॉ. विदिशा, डॉ प्रेम एवं डॉ. गोपाल ने सफलता पूर्वक जटिल इमरजेंसी ऑपरेशन किया। इसमें कमलेश, पिंकी एवं अशोक ने ऑपरेशन मे सहयोग दिया। कोविड वेंटीलेटर नोडल ऑफिसर डॉ. अरविन्द खरे ने बताया की ऑपरेशन के बाद शिशु स्वस्थ है ओर उसे एनआईसीयू में निगरानी पर रखा गया है। महिला को आईसीयू मे वेंटीलेटर पर रखा हुआ है।