आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने विभागाध्यक्ष और मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक* *वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कार्य करने तथा वैक्सीनेशन पर जोर देने पर चर्चा*
श्र आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा अजमेर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका सहित जयपुर , जोधपुर व बीकानेर के मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे । समीक्षा बैठक में श्री् आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्तमान में कोविड के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सभी को कार्य करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये तथा सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करने की बात कही। बैठक में बताया कि 45 से अधिक आयु वर्ग का वैक्सीनेशन विभिन्न स्तर पर कैम्प लगाकर किया गया है तथा 18 से 44 आयु वर्ग के फ्रंट लाइन स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में रेलकर्मियों के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान रेलवे की प्राथमिकता है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार समीक्षा बैठक में श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। बढते संक्रमण को देखते हुये सभी को विशेष ध्यान रखते हुये कार्य करना है। वर्तमान हालात को देखते हुये रेलवे के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने आगे बढ कर कार्य किया तथा सबके लिये उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार और देखरेख मिल सकें इसके लिये संविदा पर चिकित्सक नियुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति हो इसके लिये मण्डल चिकित्सालय, जोधपुर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट रिकार्ड समय में स्थापित किया गया तथा अन्य मण्डल चिकित्सालयों व केन्द्रीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है, जो शीघ्र ही पूरा किया जायेगा।श्री आनन्द प्रकाश ने बैठक में कहा कि फ्रंट लाइन का स्टाफ जो 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है तथा हमारा लक्ष्य है कि हम जल्द ही इसको पूरा करें और सरकार से समन्वय कर रेलकर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों का भी वैक्सीनेशन किया जाये।
रेल संचालन पर दिशा-निर्देश प्रदान करते हुये श्री आनन्द प्रकाश ने कहा कि आमजन के लिये रेलवे द्वारा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में कोविड परिस्थितियों को देखते हुये तथा कम यात्री भार के कारण कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है, लेकिन हम लगातार समीक्षा कर रहे हैं और जैस ही परिस्थितियां अनुकूल होगी इन रेलसेवाओं को रि-स्टोर करने पर विचार किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाये। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सभी ट्रेनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा यात्री भी सभी प्रॉटोकॉल का पालन करें।
श्री आनन्द प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर लोडिंग को बढाने के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से नये ग्राहकों को जोडने की बात की गई। इसके साथ ही माल लदान को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पॉलिसी को अधिकाधिक माल लदान ग्राहकों तक पहुंचाकर उनको किस प्रकार आकर्षित किया जा सकता है इस पर विस्तार से बात की गई।
श्री आनन्द प्रकाश ने बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की और इनको समयानुसार पूरा करने पर बल दिया ताकि इनका लाभ