अअजमेर, 14 मई। अजमेर शहरी क्षेत्र में नियुक्त इंसीडेन्ट कमाण्डर ने शुक्रवार को कार्यवाही कर कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की। इंसीडेंट कमाण्डर एवं जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में मान भवन के सामने वाली गली में पालबीछला को माइक्रो कंटेन्टमेंट जोन बनाया गया है। क्षेत्र में 3 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 300 रूपये का जुर्माना वसूला गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल वर्मा के दल ने 3 व्यक्तियों से 900 रूपये तथा जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा के दल ने 5 व्यक्तियों से 900 रूपये चालान काटकर वसूले।