भर्ती से पहले यहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर प्रतीक्षा कर सकेंगे मरीज
अजमेर, 10 मई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की शुरूआत से 24 घंटे मरीजों के उपचार में जुटे राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय ने वार्ड में भर्ती के लिए प्रतीक्षा करने वाले कोरोना मरीजों की सुविधा व तुरन्त उपचार को ध्यान में रखते हुए कोरोना वेटिंग वार्ड शुरू कर दिया है। यहां वार्ड में भर्ती किए जाने से पहले प्रतीक्षारत गंभीर रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा जाएगा।
जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि चिकित्सालय को अब तक 74 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मिल चुके हैं। इन ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर की सहायता से चिकित्सालय ज्यादा से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट व उपचार दे पा रहा है। चिकित्सालय में भर्ती किए जाने वाले गंभीर मरीजों को वार्ड में बेड आवंटित किए जाने से पहले प्रक्रिया पूरी होने तक के समय प्रतीक्षा करनी पड़ती है। चिकित्सालय ने ऎसे प्रतीक्षारत मरीजों के लिए कोरोना अस्पताल में वेटिंग वार्ड तैयार कर दिया है। इस वेटिंग वार्ड में 10 बेड लगाए गए है। इनमें से 8 पर ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर तथा 2 पर ऑक्सीजन सिलेण्डर सपोर्ट रखा गया है।
डॉ. जैन ने बताया कि चिकित्सालय निरन्तर मरीजों के उपचार में लगा हुआ है। यहां पर नियमित रूप से वेंटीलेटर, बाइपेप, ऑक्सीजन व अन्य आईसीयू उपकरणों की सहायता से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही आदर्श नगर स्थित सैटेलाईट चिकित्सालय एवं पंचशील स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है।