अजमेर, 9 मई। अजमेर शहरी क्षेत्र में इंसीडेंट कमाडंर्स ने कार्यवाही करते हुए रविवार को 2 स्थानों को कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया।
जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र के मकान संख्या बी-68 एमडी कॉलोनी नाका मदार को माइक्रो कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त सुनीता यादव ने बताया कि आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रमेश स्वीट्स वाले मकान से राजेश रेमण्ड के मकान तक जवाहर कॉलोनी परबतपुरा को मिनी कंटेन्टमेंट जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर सरकार के निर्देशानुसार चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन के दल ने 5 व्यक्तियों से 1300 रूपये का जुर्माना वसूला। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार के दल ने 4 व्यक्तियों से 700 रूपये तथा नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव के दल ने 6 व्यक्तियों से 600 रूपये चालान बनाकर वसूले।