अजमेर, 8 मई। अजमेर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शनिवार को घर-घर सर्वे अभियान के द्वितीय चरण का क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा शहर में बुखार, जुकाम व खांसी के बीमार व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा उपचार के लिए चलाए जा रहे घर-घर सर्वे अभियान के द्वितीय चरण की क्षेत्र में जाकर समीक्षा की। वे हरिभाऊ उपाध्याय नगर, चुड़ी बाजार, डिग्गी चौक, आदर्श नगर तथा पहाडगंज, अजयनगर क्षेत्र में कार्यरत घर-घर सर्वे अभियान में नियुक्त दलों से मिले। इस दौरान संबंधित इंसीडेंट कमांडर्स भी उनके साथ रहे।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने सर्वे टीमों से प्रत्येक घर को कवर करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही प्रत्येक परिवार को घर में ही रहने के बारे में समझाइश करने के लिए कहा। बुखार, जुकाम एवं खांसी से पीड़ित व्यक्तियों के मरीजों के परिजनों को प्रोनिंग के माध्यम से ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने की जानकारी प्रदान करने के बारे में निर्देश दिए।