अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक एवं पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने सोमवार को वार्ड नं. 37 में अपने विधायक निधि कोष से 20 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर माखुपुरा स्थित कालोता का बाडिया श्यामला माता मंदिर के समीप सरकारी भूमि पर बरामदा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नं. 37 में आज श्यामला माता मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर माखुपुरा स्थित कालोता का बाडिया के समीप सरकारी भूमि पर बरामदा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उन्होने बताया कि कार्यकर्ता द्वारा आयोजित सवामणी के कार्यक्रम में यहा पर आई थी जब क्षेत्रवासियों द्वारा इस बावडी के समीप सरकारी भूमि पर बरामदा निर्माण कराने का आग्रह किया था जिसके पश्चात् आज विधायक कोष से यहा एक बरामदा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आने वाले समय में मंदिर के समीप बनी भोज बावडी के जीर्णोद्वार का शिलान्यास किया जायेगा जिसके लिए मेरे विधायक कोष से 20 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर दी गई है शीघ्र ही इसका टेण्डर खुलते है शिलान्यास किया जायेगा।
उन्होने बताया कि बरामदा निर्माण के पश्चात् इसकी देखरेख क्षेत्रवासियों को ही करनी है। विधायक भदेल ने बताया कि इस वार्ड में पूर्व में भी करोडो रुपए के विकास कार्य मेरे द्वारा कराये जा चुके है आने वाले समय में 47 लाख रुपए की लागत से माखुपुरा इण्स्ट्रीयल एरिया सर्वेश्वर डीजल से भगवती इण्डस्ट्री तक पेवर सडक निर्माण कार्य एवं 45 लाख रुपए की लागत से जसविंदर सिंह जी भूमरा जेके टायर के पास वाली गली खालसा पेट्रोल पम्प के पास, पर्बतपुरा नवीन सीसी सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा।
विधायक भदेल ने बताया कि गरीबो के सशक्तिकरण और आसान जीवन के लिए मोदी सरकार आवास, शुद्व पेयजल और निर्बाध बिजली आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं मोदी सरकार सुनिश्चित कर रही है। उज्वला, सौभाग्य और स्वच्छ भारत मिशन जैसी अनेको योजनाओं से गरीबो का आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है और दूसरी और चार साल पूर्व किसानो, युवाओ, महिलाओं से वादा करके आई कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने किसानो के ऋण माफ करने के नाम पर उनकी जमीने नीलाम की है युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर छालावा किया है और महिलाओं को सुरक्षा देने के नाम पर बलात्कारी परिस्थितिया देने का काम किया है। और अब प्रदेश में जो नौटंकी चल रही है आलाकामान की बात को भी ना मान कर अशोक गहलोत ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस का आलाकामान अब सिर्फ नाम का ही आलाकामान रह गया है। राजस्थान की इन बदली हुई परिस्थितियों में अपराधी मस्त है। शासन की बागडोर लाल फीताशाही के हाथ है ऐसे में राजस्थान का क्या भला होगा यह हम सबको ज्ञात है। कांग्रेस के ताबूत में यह एक किल का काम करने वाली है कांग्रेस जिस तरह बिखर रही है एक और तो यह कहा जा रहा था कि राजस्थान से कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले है परंतु अब यह सामने आ रहा है कि यह सब तो राहुल गांधी को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का षडयंत्र है।
कांग्रेस की खीचतान के बीच सिर्फ राजस्थान की जनता पीस रही हैः- भदेलभाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अनिता भदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की खीचतान के बीच सिर्फ राजस्थान की जनता पीस रही है। भदेल ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर निशाना साधा. भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बेहतर होता कि राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी को जोड़ लेते. यह सिर्फ एक सियासी पाखंड के अलावा कुछ नहीं. सबको पता है कि उन्होंने भारत को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम किया है।
कांग्रेस ने जाति, मजहब के नाम पर देश को तोड़ाः- भदेलकांग्रेस ने जाति और मजहब के नाम पर देश को तोड़ा है. कश्मीर जैसी समस्या की जनक भी कांग्रेस पार्टी ही है. राहुल गांधी को वर्षों बाद देश की सुध आई. बेहतर होता कि वो पहले अपनी पार्टी को जोड़ लेते। दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता से बहुत वादे किये थे कि विकास को पटरी पर लेकर जाएंगे, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे, लेकिन राजस्थान को बद से बदत्तर बना दिया इन्होने।
भदेल ने क्षेत्रवासियों से अपील कि गौ माता जो लम्पी वायरस से ग्रस्ति हो रखी है उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है सिर्फ उसके दूध का उपयोग करना ही नही हमे गौ माता की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए यदि कोई गाय माता लम्पी वायरस से संक्रमित दिखती है तो हेल्प लाईन नं.01452628932 पर सम्पर्क किया जाए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद सोहन सिंह रावत, डा0 अशोक शर्मा, भगवती इण्ड0 राजेश शर्मा, बूथ अध्यक्ष सोहन जी, रणविजय, पृथ्वीराज भाटी, खेम सिंह, सत्यनारायण शर्मा, शंकर फुलवारी, मोहन सिंह, संजय वैष्णव, कर्मा जी पटेल, शंकर, ज्ञान सिंह, संजीव त्यागी, कालूराम, सुरेश गुर्जर, पण्डित राजेश शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक एवं पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने सोमवार को वार्ड नं. 37 में अपने विधायक निधि कोष से 20 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर माखुपुरा स्थित कालोता का बाडिया श्यामला माता मंदिर के समीप सरकारी भूमि पर बरामदा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नं. 37 में आज श्यामला माता मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर माखुपुरा स्थित कालोता का बाडिया के समीप सरकारी भूमि पर बरामदा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उन्होने बताया कि कार्यकर्ता द्वारा आयोजित सवामणी के कार्यक्रम में यहा पर आई थी जब क्षेत्रवासियों द्वारा इस बावडी के समीप सरकारी भूमि पर बरामदा निर्माण कराने का आग्रह किया था जिसके पश्चात् आज विधायक कोष से यहा एक बरामदा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आने वाले समय में मंदिर के समीप बनी भोज बावडी के जीर्णोद्वार का शिलान्यास किया जायेगा जिसके लिए मेरे विधायक कोष से 20 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर दी गई है शीघ्र ही इसका टेण्डर खुलते है शिलान्यास किया जायेगा।
उन्होने बताया कि बरामदा निर्माण के पश्चात् इसकी देखरेख क्षेत्रवासियों को ही करनी है। विधायक भदेल ने बताया कि इस वार्ड में पूर्व में भी करोडो रुपए के विकास कार्य मेरे द्वारा कराये जा चुके है आने वाले समय में 47 लाख रुपए की लागत से माखुपुरा इण्स्ट्रीयल एरिया सर्वेश्वर डीजल से भगवती इण्डस्ट्री तक पेवर सडक निर्माण कार्य एवं 45 लाख रुपए की लागत से जसविंदर सिंह जी भूमरा जेके टायर के पास वाली गली खालसा पेट्रोल पम्प के पास, पर्बतपुरा नवीन सीसी सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा।
विधायक भदेल ने बताया कि गरीबो के सशक्तिकरण और आसान जीवन के लिए मोदी सरकार आवास, शुद्व पेयजल और निर्बाध बिजली आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं मोदी सरकार सुनिश्चित कर रही है। उज्वला, सौभाग्य और स्वच्छ भारत मिशन जैसी अनेको योजनाओं से गरीबो का आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है और दूसरी और चार साल पूर्व किसानो, युवाओ, महिलाओं से वादा करके आई कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने किसानो के ऋण माफ करने के नाम पर उनकी जमीने नीलाम की है युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर छालावा किया है और महिलाओं को सुरक्षा देने के नाम पर बलात्कारी परिस्थितिया देने का काम किया है। और अब प्रदेश में जो नौटंकी चल रही है आलाकामान की बात को भी ना मान कर अशोक गहलोत ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस का आलाकामान अब सिर्फ नाम का ही आलाकामान रह गया है। राजस्थान की इन बदली हुई परिस्थितियों में अपराधी मस्त है। शासन की बागडोर लाल फीताशाही के हाथ है ऐसे में राजस्थान का क्या भला होगा यह हम सबको ज्ञात है। कांग्रेस के ताबूत में यह एक किल का काम करने वाली है कांग्रेस जिस तरह बिखर रही है एक और तो यह कहा जा रहा था कि राजस्थान से कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले है परंतु अब यह सामने आ रहा है कि यह सब तो राहुल गांधी को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का षडयंत्र है।
कांग्रेस की खीचतान के बीच सिर्फ राजस्थान की जनता पीस रही हैः- भदेलभाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अनिता भदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की खीचतान के बीच सिर्फ राजस्थान की जनता पीस रही है। भदेल ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर निशाना साधा. भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बेहतर होता कि राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी को जोड़ लेते. यह सिर्फ एक सियासी पाखंड के अलावा कुछ नहीं. सबको पता है कि उन्होंने भारत को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम किया है।
कांग्रेस ने जाति, मजहब के नाम पर देश को तोड़ाः- भदेलकांग्रेस ने जाति और मजहब के नाम पर देश को तोड़ा है. कश्मीर जैसी समस्या की जनक भी कांग्रेस पार्टी ही है. वर्षों बाद देश की सुध आई. बेहतर होढंता कि वो पहले अऊुुपनी पार्टी को जोड़ लेते। दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता से बहुत वादे किये थे कि विकास को पटरी पर लेकर जाएंगे, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे, लेकिन राजस्थान को बद से बदत्तर बना दिया इन्होने।
भदेल ने क्षेत्रवासियों से अपील कि गौ माता जो लम्पी वायरस से ग्रस्ति हो रखी है उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है सिर्फ उसके दूध का उपयोग करना ही नही हमे गौ माता की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए यदि कोई गाय माता लम्पी वायरस से संक्रमित दिखती है तो हेल्प लाईन नं.01452628932 पर सम्पर्क किया जाए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद सोहन सिंह रावत, डा0 अशोक शर्मा, भगवती इण्ड0 राजेश शर्मा, बूथ अध्यक्ष सोहन जी, रणविजय, पृथ्वीराज भाटी, खेम सिंह, सत्यनारायण शर्मा, शंकर फुलवारी, मोहन सिंह, संजय वैष्णव, कर्मा जी पटेल, शंकरढं ज्ञान सिंह, संजीव त्यागी, कालूराम, सुरेश गुर्जर, पण्डित राजेश शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।