भर्ती होने पर मिलेगा पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ
अजमेर, 15 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में 3597 ई मित्र केंद्रों को बीमा रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत किया गया है। राज्य के नागरिक अपने पास के किसी भी ई मित्र केंद्र पर जाकर चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से आगामी 30 अप्रैल तक क्षेत्रवार शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करें। इसके लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारिक व अन्य संगठनों तथा समूहों का सहयोग भी लिया जा सकता है।
850 रूपये में कोई भी ले सकता है योजना का लाभ
उन्होंने बताया कि योजना में कोई भी परिवार 850 रूपये का नाममात्र का प्रीमियम जमा करवा कर 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थी, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार, लघु एवं सीमांत कृषक व संविदाकर्मियों की पूरी प्रीमियम राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि योजना के तहत बीमित परिवार का कोई व्यक्ति अगर अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे कैशलैस उपचार मिलेगा यानि उसे किसी भी तरह का खर्च देने की जरूरत नहीं है। इसमें सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार रूपये तथा गंभीर बीमारी के लिए 4.50 लाख रूपये तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष का बीमा होगा।
- Ajmer
- Business
- Crime
- Daily News
- Entertainment
- International
- Jaipur
- Local News
- Politics
- Rajasthan
- Sports
- Trending
- जीवन शैली
- रेलवे
- समाचार
- सांस्कृतिक
- सांस्कृतिक
- Ajmer
- Business
- Crime
- Daily News
- Entertainment
- International
- Jaipur
- Local News
- Politics
- Rajasthan
- Sports
- Trending
- जीवन शैली
- रेलवे
- समाचार
- सांस्कृतिक
- सांस्कृतिक
पात्र परिवार एवं बीमा राश
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थी, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषक, संविदाकर्मी- इन वर्गों की प्रीमियम राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
- उपरोक्त वर्गों के अतिरिक्त राज्य के अन्य सभी परिवार-850 रूपये
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार कार्ड या जन आधार संख्या या जन आधार रजिस्ट्रेशन रसीद तथा आधार कार्ड
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।
योजना एक मई से प्रारम्भ
- 30 अप्रैल तक लगेंगे विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर
- कैसे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-शिविर में अथवा किसी भी ई-मित्र पर
- अधिक जानकारी चाहिए तो- कॉल करें 1800-180-6127 पर
जन आधार भी जरूरी, बनवाने के लिए क्या करें
ई-मित्र केन्द्र पर निम्न दस्तावेज देकर जन-आधार रजिस्ट्रेशन करवा सकता है-
- परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड
- समस्त सदस्यों के पासपोर्ट साईज फोटो
- नया राशन कार्ड
- महिला मुखिया की बैंक पास बुक (व्यक्तिगत खाता)
- मोबाईल नम्बर
- एससी-एसटी वर्ग का होने पर महिला मुखिया का जाति प्रमाण पत्र
कहा कितने ई-मित्र केन्द्र
अजमेर शहरी क्षेत्र – 724, अजमेर ग्रामीण क्षेत्र – 250, अरांई – 178, ब्यावर – 226, भिनाय – 176, जवाजा- 296, केकड़ी शहरी क्षेत्र – 103, केकड़ी- 130, किशनगढ़ शहरी क्षेत्र- 212, किशनगढ़- 222, मसूदा- 260, नसीराबाद- 37, पीसांगन- 165, पुष्कर- 35, सरवाड़ शहरी क्षेत्र- 57, सरवाड़- 149, सावर- 143, श्रीनगर- 174, बिजयनगर- 60