अजमेर, 02 मई। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2019 की शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 6 मई को प्रातः 7 बजे जिला पुलिस लाईन में किया जाएगा।
जीआरपी पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना ने बताया कि जीआरपी अजमेर में कांस्टेबल भर्ती-2019 में सामान्य ड्यूटी के 124 एवं चालक के 10 रिक्त पदों के लिए लिखित तथा शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षाएं आयोजित की गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण में भाग लेना होगा। इन सफल अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाईट तथा जीआरपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण में भाग लेने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। चरित्र सत्यापन एवं मेडीकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए 6 मई को प्रातः 7 बजे अभ्यर्थी को जिला पुलिस लाईन में दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित 2-2 प्रतियां एवं मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। दस्तावेजों में लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा के प्रवेश पत्र की प्रति, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अन्तिम शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, 2 प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 माह से पुराना एवं रिश्तेदार द्वारा जारी किया गया नही हो, दहेज नही लेने संबंधी नोटेरीशुदा शपथ पत्र, संतान संबंधी नोटेरीशुदा शपथ पत्र, एक से अधिक जीवित पति अथवा पत्नी नहीं होने का नोटेरीशुदा शपथ पत्र, अभ्यर्थी के दो फोटो पहचान पत्र, अभ्यर्थी के नवीनतम 10 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, विधवा अथवा तलाकशुदा होने संबंधी प्रमाण पत्र, विशेष योग्यता ( एनसीसी, होमगार्ड व पुलिस विषय पर डिप्लोमा इत्यादि), जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में निर्धारित शुल्क में छुट ली है उनके लिए आय से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एनओसी एवं डिस्चार्ज प्रमाण पत्र तथा पेंशन प्रमाण पत्र, राजकीय कर्मचारी होने पर इसका प्रमाण पत्र एवं अनापति प्रमाण पत्र, कानिस्टेबल ड्राइवर के लिए ड्राईविंग लाईसेंस (एलएमवी अथवा एचएमवी) की मूल प्रति में से जो भी लागू हो साथ लाने होंगे।