एमडी वी एस भाटी ने जारी किए निर्देश
अफसर करेंगे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित पड़े सभी परिवादों का निस्तारण
अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश
अजमेर, 9 अप्रैल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने इस शनिवार को समाधान शनिवार बनाने की घोषणा की है। समाधान शनिवार के माध्यम से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित पड़े सभी मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर कार्य करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है।
ऐ अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के तहत अजमेर डिस्कॉम ने शनिवार 10 अप्रैल को समाधान शनिवार घोषित किया है। इसके तहत राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित पड़े 942 मामलों का निस्तारण किया जाएगा। राजस्थान संपर्क पोर्टल के अतिरिक्त पीजी पोर्टल, सीएमओ, राज्यपाल तथा अन्य मंत्रियों के दफ्तर से आयी शिकायतों के निस्तारण भी इस समाधान शनिवार के माध्यम से किया जाएगा। भाटी ने अधिशासी अभियंता ग्रीवेंसेस को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर सभी मामलों की उपखंड वार स्टेटस रिपोर्ट रविवार सुबह 11 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।