सरकारी राशन उठाने वाले कर्मचारियों से होगी वसूली
अजमेर, 9 अप्रैल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में जिले के रसद अधिकारियों, प्रवर्तन अधिकारियों व निरीक्षकों की बैठक गुरूवार को अजमेर में आयोजित की गई। बैठक में शासन सचिव ने विभागीय कामकाज की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए।
जिला रसद अधिकारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि शासन सचिव ने राजकीय कर्मचारियों द्वारा उठाई गई राशन सामग्री की रिकवरी रााशि की समीक्षा कर जिला रसद अधिकारी एवं समस्त प्रवर्तन अधिकारियों व निरीक्षकों को आदेशित किया कि अगले तीन दिन में शेष रही राशि की रिकवरी करें। उन्होंने निर्देश प्रदान किए कि अधिकारी विभागों से समन्वय कर कर्मचारियों की सूची प्राप्त करें एवं ऎसे सरकारी कर्मचारी जिन्होंने रसद सामग्री प्राप्त की है सर्वे कर सूची बनाएं व नोटिस जारी करें। उन्होंने बायपास किए गए राशन कार्ड, इनवेलिड आधार, डुप्लीकेट यूनिट, गत 13 माह से अबेंस राशनकार्ड को हटाने की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने शत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित करते हुए डुप्लीकेशन, इनवेलिड आधार को हटाने के आदेश दिए। साथ ही जिले को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में आवंटित खाद्यान्न का समय पर पूर्ण उठाव करने पर संतोष जाहिर किया।
मीणा ने बताया कि ऎसे राजकीय कर्मचारी जिन्होंने पीडीएस के तहत खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अनाधिकृत रूप से गेहू प्राप्त किया है एवं अभी तक गेहू की रिकवरी राशि जमा नहीं कराई है, उनको सूचित किया जाता है कि 10 एवं 11 अप्रैल को छुट्टी के दिन भी जिला रसद कार्यालय खुला रहेगा। इन राजकीय अवकाशों में जिला रसद कार्यालय में उपस्थित होकर रिकवरी राशि जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि बैंक अवकाश होने के कारण दोनों दिनों में कार्यालय में ही राशि जमा कराने की व्यवस्था की गई है। जो सरकारी कर्मचारी इन अवकाश दिनों में गेहू की रिकवरी राशि जमा नहीं कराएंगे उनके विरूद्ध 12 अप्रैल से नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।