अजमेर, 8 अप्रैल। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तैनात इंसीडेंट कमांडरो को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में जिले की सीमाओं पर चौकपोस्ट स्थापित कर सघन जांच करें। बाजारों में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिन भी दुकानों या अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना की जा रही है, उन्हें सख्ती से सीज किया जाए। वैक्सीनेशन के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को समझा कर प्रेरित किया जाए।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, इंसीडेंट कमांडरों तथा उनकी टीम को यह निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अजमेर जिले में प्रवेश के सभी मार्गों पर चैक पोस्ट स्थापित कर सख्ती से कोरोना गाइड लाइन की पालना की जाएगी। राज्य के बाहर से आने वाली बसों पर विशेष निगरानी रहेगी। बाहर से आने वाले यात्रियों को राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूर्णत पालना करवाई जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की पालना में पूरी गंभीरता के साथ काम किया जाए। बिना मास्क घूमने वालों से पेनल्टी वसूली जाए। जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मास्क एवं अन्य नियमों की पालना नहीं की जा रही है, उन्हें सीज किया जाए। इंसीडेंट कमांडर विवाह एवं अन्य आयोजनों पर भी नजर बनाए रखें। नियमों की अवहेलना पर आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही हो, साथ ही समारोह स्थल मालिकों को भी पाबंद किया जाए।
उन्होंने बताया कि कोविड पोजीटिव व्यक्तियों को होम या संस्थागत क्वारेंटाइन तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में भी गंभीरता से काम किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतनी है। वैक्सीनेशन के लक्ष्य भी तय समय में पूरे किए जाएं। बीएलओ को भी प्रेरित और पाबंद किया जाए। कन्टेनमेंट जोन में भी पाबंदियों का ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की भी समीक्षा की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अधिकारी उपस्थित रहे।
- Ajmer
- Crime
- Daily News
- Jaipur
- Local News
- अंतरराष्ट्रीय
- खेल
- जीवन शैली
- मनोरंजन
- राजनीति
- रेलवे
- व्यापार
- समाचार
- सांस्कृतिक
- सांस्कृतिक