उत्तर पश्चिम रेलवे
यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो निम्नानुसार हैः –
- गाडी संख्या 09733, जयपुर-मारवाड प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक जयपुर से 05.40 बजे रवाना होकर 13.25 बजे मारवाड पहुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 9.35/10.00 बजे रहेगा | इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, मारवाड-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक मारवाड से 14.25 बजे रवाना होकर 22.40 बजे जयपुर पहुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 18.25/18.35 बजे रहेगा| इस गाड़ी का मार्ग की दोनों दिशाओं में फुलेरा, नरेना, दांतड़ा, साखून, साली, गहलोता, किशनगढ़, गेगल आखरी, लाडपुरा, मदार जंक्शन, अजमेर, दौराई, सराधना, मकरेड़ा, मांगलियावास, खरवा, पिपलाज, बांगड़ग्राम, ब्यावर, अमरपुरा, सेंदड़ा, चंदावल, बगड़ीनगर, सोजतरोड, धारेश्वर स्टेशन पर ठहराव होगा| इस रेलसेवा में द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान तथा ब्रेकवान डिब्बे होंगे।
- गाडी संख्या 09617, मदार जं.-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक मदार जं. से 07.25 बजे रवाना होकर 17.25 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 07.40/07.50 बजे रहेगा| इसी प्रकार गाडी संख्या 09618, उदयपुर सिटी-मदार जं. प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक उदयपुर सिटी से 09.45 बजे रवाना होकर 18.25 मदार जं. पहुचेगी।
पेज 1 …………….
इस गाड़ी का अजमेर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 18.00/18.10 बजे रहेगा| यह रेलसेवा मार्ग में अजमेर, आदर्श नगर, हटूंडी, रजोसी, नसीराबाद, झारवासा, बंदनवाडा, सिंघावल, मोखमपुरा, बिजयनगर, गुलाबपुरा, रूपाहेली, भोजरास, सरेरी, रायला रोड, लंबिया, धुवाला, मांडल, भीलवाडा, मण्डपिया, हमीरगढ, सोनियाणा, गंगरार, डेट, चंदेरिया, चित्तौडगढ, घोसुंडा, नेतावल, पान्डोली, कपासन, भूपालसागर, फतेहनागर, मावली जं., भिमल, खेमली, देबारी व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 09411, अहमदाबाद-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.50 बजे रवाना होकर जयपुर 20.45 बजे आगमन व 21.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.40 बजे लखनऊ पहॅुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 18.10/18.25 बजे रहेगा| इसी प्रकार गाडी संख्या 09412, लखनऊ-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ से 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 13.15 बजे आगमन व 13.30 बजे प्रस्थान कर 01.00 बजे अहमदाबाद पहुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 15.35/15.45 बजे रहेगा|
- गाडी संख्या 09407, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक गुरूवार को अहमदाबाद से 21.40 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 09.15 बजे आगमन व 09.25 बजे प्रस्थान कर 05.40 बजे वाराणसी पहॅुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 06.23/06.35 बजे रहेगा| इसी प्रकार गाडी संख्या 09408, वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.04.21 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक शनिवार को वाराणसी से 15.35 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 11.20 बजे आगमन व 11.30 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे अहमदाबाद पहुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 15.35/15.45 बजे रहेगा|
पेज 2…..
मावली जं. पर आमान परिवर्तित लाइन कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलवे द्वारा मावली जं. स्टेशन पर आमान परिवर्तित लाइन कार्य के कारण नॉन इंटर लॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा |
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 09575, ओखा-नाथद्वारा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.21 को रद्द।
- गाडी संख्या 09576, नाथद्वारा-ओखा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.04.21 को रद्द।
रीशडयूल रेलसेवायें - गाडी संख्या 09330, उदयपुर सिटी-इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.04.21 को उदयपुर सिटी से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर ने बताया।